Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Jaat Vs Kesari Chapter 2 BO Collection: ‘जाट’ के आगे ‘केसरी 2’ ने टेके घुटने या अक्षय ने पलटा खेल?

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट ने अपने 12वें दिन भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को धूल चटा दी है। दोनों फिल्मों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया, चलिए आपको बताते हैं।

Jaat Vs Kesari 2

सनी देओल की फिल्मों का दर्शकों पर हमेशा खास असर रहता है और इस बार भी कुछ अलग नहीं है। एक बार फिर उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन से दर्शकों को दीवाना बना दिया है। फिल्म जाट, जो 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी, अब अपने 12वें दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर टिके रहकर कमाई के झंडे गाड़ रही है।

इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। खास बात ये है कि जहां एक तरफ अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, वहीं जाट ने बिना किसी रुकावट के अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। दोनों फिल्मों की तुलना करें तो सनी की फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन असरदार साबित हो रही है।

---विज्ञापन---

एक्शन और इमोशन का दमदार कॉम्बिनेशन

जाट में सनी देओल ने एक सख्त और ईमानदार अधिकारी का किरदार निभाया है, जो देशभक्ति की भावना से लबरेज है। फिल्म में रणदीप हुड्डा का निगेटिव रोल भी खासा चर्चा में है। राणातुंगा के किरदार में वे हर सीन में जान फूंकते नजर आते हैं। क्लाइमैक्स में जब ये खुलासा होता है कि सनी का किरदार ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह है, तब दर्शक तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते।

---विज्ञापन---

कमाई में बरकरार तेजी

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने 11वें दिन करीब 5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 12वें दिन यानी सोमवार को जाट ने लगभग 1.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। शुरुआती हफ्ते में फिल्म की कमाई बेहतर रही और दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी इसे दर्शकों का साथ मिलता रहा है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 75.9 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

केसरी 2 नहीं दे पाई टक्कर

जब केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई तो माना जा रहा था कि इससे जाट की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन इसके उलट सनी देओल की फिल्म ने अपनी पकड़ ढीली नहीं की। जाट की कहानी, एक्शन और देशभक्ति का तड़का दर्शकों को थियेटर तक खींच लाने में सफल रहा है। हालांकि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को केसरी 2 ने करीब 4.50 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म ने अब चार दिनों में 34 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ते कदम

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या जाट 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी? मौजूदा ट्रेंड और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए ऐसा मुमकिन लगता है। सनी देओल की फैन फॉलोइंग और रणदीप हुड्डा की शानदार अदाकारी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लंबा टिकने का दम दे रही है।

यह भी पढ़ें: फिल्म Sikandar का डिलीट किया हुआ सीन, देखकर फैंस हुए नाराज!


Topics:

---विज्ञापन---