---विज्ञापन---

Sunny Arya हुए Bigg Boss 17 से एविक्ट! पहले भड़की पत्नी फिर इमोशनल स्टोरी सुनाकर डाला गलती पर पर्दा

Deepika Arya Reaction On Tehelka Eviction: तहलका के बिग बॉस से हुए एविक्शन पर अब उनकी पत्नी का रिएक्शन सामने आ गया है। दीपिका ने 2 वीडियो जारी कर पति का सपोर्ट करते हुए सफाई दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 1, 2023 18:00
Share :
Deepika Arya Reaction On Tehelka Eviction
Image Credit: Instagram

Deepika Arya Reaction On Tehelka Eviction: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए आप तैयार हो जाइए। आज के एपिसोड में दर्शकों को खूब ड्रामा देखने को मिलने वाला है। आज ही अभिषेक और तहलका की वो लड़ाई होगी जिसमें सनी आर्य अपना आपा खो देंगे। अरुण और अभिषेक (Abhishek Kumar) के मुद्दे में पड़कर वो अब अपना गेम खराब करने वाले हैं। इस घर में इन तीनों की लड़ाई अब इतनी बढ़ने वाली कि बात हाथापाई पर आ जाएगी। जिसके बाद अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि तहलका उर्फ सनी आर्या (Sunny Arya) को वायलेंस करने के लिए शो में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Animal Review In Hindi: एडल्ट कभी खुशी कभी गम है Ranbir की फिल्म, अगले सीक्वल का भी हुआ ऐलान

---विज्ञापन---

बिग बॉस ने तहलका के खिलाफ लिया एक्शन

कहा जा रहा है कि सजा सुनाते हुए बिग बॉस ने अब सनी को शो से बाहर निकाल फेका है। ऐसे में जब ये खबर फैली तो तहलका भाई की पत्नी भी खुद को इसपर रिएक्ट करने से रोक नहीं पाईं। अब दीपिका आर्य (Deepika Arya) ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पति की शो से एविक्शन पर रिएक्शन दिया है। पहले अपने वीडियो में दीपिका गुस्से में भड़की हुई नज़र आईं। उन्होंने खुलकर अपने पति का सपोर्ट किया और तहलका के एविक्शन को पूरी तरह से गलत बताया।

अभिषेक पर भड़की तहलका की वाइफ

वीडियो शेयर कहा, ‘मैंने अभी न्यूज़ देखी और न्यूज़ में ये बताया जा रहा है कि सनी को एविक्ट कर दिया गया है बिग बॉस हाउस से। रीज़न ये है कि उन्होंने कुछ फिजिकल किया है तो मई आप सबको बताना चाहूंगी तो फिजिकल तो ऐसा कुछ भी नहीं है जहां तक क्लिप्स मैंने देखी हैं। मतलब कोई इंसान कितना भी प्रोवोक करे आपको, पहली बात तो उसने गला नहीं दबाया किसा का। उसने बस टीशर्ट पकड़ा है और अगर आप किसी को प्रोवोक कर रहे हो और अगर उस बन्दे ने आप पर रिएक्ट कर दिया तो ऐसा नहीं है कि घर के अंदर कोई रिएक्ट ही नहीं करता है।’

वीडियो जारी कर दिया रिएक्शन

दीपिका ने आगे कहा, और अगर कर भी दिया अगर वो ईशा के लिए दुनिया से लड़ जाता है न तो मेरे पति अरुण से बहुत प्यार करते हैं। दोस्ती अगर दिल से होती है तो अपने बन्दे के लिए कुछ भी बर्दाश नही होता। अगर वो ईशा के लिए नहीं सुन पाता तो उसे समझ होनी चाहिए था कि वो अपने भाई के लिए कैसे सुन पाता। अगर दोस्ती है तो उसे हर्ट होगा। पर ये इतना बड़ा रीज़न नहीं था कि एविक्ट कर दिया, उसको उसने मारा नहीं है उसको।’

यह भी पढ़ें: Animal Movie Review: शानदार फिल्म, दमदार कहानी और मोस्ट वायलेंट के साथ रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बड़ी हिट

पति की गलती पर सुनाई इमोशनल स्टोरी

बात यही नहीं रुकी और तहलका की वाइफ ने एक और वीडियो जारी कर अपने पति का सपोर्ट किया, उन्होंने उनके इस रिएक्शन के पीछे एक इमोशनल स्टोरी सुनाई और कहा, ‘अगर सनी ने अरुण के चक्कर में ऐसा किया है तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लग रहा है। सनी के एक बड़े भाई थे, वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। तो मेरा दिल ये कहता है कि वो कही न कही हैप्पी भैया को अरुण भैया में देख रहे थे। तभी वो इतना अच्छा बॉण्ड क्रिएट कर पाए। लेकिन अगर सनी उनके चक्कर में फाइट करके ऐसा हुआ है तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। हम खुश है कि आपने आजतक इतना सपोर्ट किया है। में बस इतना ही कहूंगी कि उन्हें इतनी जल्दी एविक्ट नहीं करना चाहिए था।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 01, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें