TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sunjay Kapur की वाइफ से दिल्ली हाईकोर्ट ने किए सवाल, प्रॉपर्टी से जुड़ा है मामला

Sunjay Kapur Property Case: मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की वाइफ प्रिया सचदेव ने कोर्ट में एक नई अर्जी दाखिल की है. अब अदालत ने इस पर सुनवाई करते हुए प्रिया की अपील पर सवाल किए हैं. आखिर प्रिया सचदेव ने ऐसी क्या मांग की है?

Sunjay Kapur का प्रोपर्टी विवाद. image credit- social media

Sunjay Kapur Property Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है. संजय कपूर की फैमिली उनकी वसीयत और प्रॉपर्टी को लेकर अभी भी कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. इस बीच अब दिल्ली हाईकोर्ट ने संयज कपूर की वाइफ प्रिया सचदेव की अपील पर सवाल किए हैं. आखिर क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं…

दिल्ली हाईकोर्ट ने की सुनवाई

दरअसल, आज यानी 25 सितंबर को प्रिया सचदेव ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक नई याचिका दाखिल करवाई. इस याचिका में प्रिया ने अपने पति की पर्सनल प्रॉपर्टी और देनदारियों की लिस्ट सीलपैक लिफाफे में कोर्ट में दर्ज करने की परमिशन मांगी है. प्रिया ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो इस मामले में पूरी प्राइवेसी चाहती हैं और इसके साथ ही मामले में एक गोपनीयता क्लब का गठन किया जा सके.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं प्रिया सचदेव?

प्रिया सचदेव ने ये अर्जी दर्ज करते हुए कहा कि दलीलें मीडिया में लीक की जा रही हैं और इसमें वित्तीय जटिलताएं भी हैं. मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसे 26 सितंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया है. प्रिया सचदेव के वकील ने कोर्ट में कहा कि वो रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि इस मामले में उनके पति की पर्सनल प्रॉपर्टी और देनदारियों की लिस्ट सीलपैक लिफाफे में ही दाखिल की जाए.

---विज्ञापन---

करिश्मा कपूर के बच्चों का विरोध

कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि किसी भी साझेदारी मामले में संपत्तियों की लिस्ट को सीक्रेट नहीं रखा जा सकता और उनका खुलासा किया जाता है. वहीं, अगर इस मामले पर संजय कपूर की पहली वाइफ करिश्मा कपूर के बच्चों की बात करें तो उन्होंने भी इसका विरोध किया है. उन्होंने ऐसी किसी भी प्राइवेसी का विरोध किया है, जिसमें संपत्ति की जानकारी तक उनकी पहुंच सीमित हो.

30 हजार करोड़ की संपत्ति

इसके अलावा संजय कपूर की मां ने भी एक वसीयत कॉपी की मांग की है और उनका कहना है कि कोई भी डीएनए उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकता. गौरतलब है कि करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून 2025 को निधन हो गया था. लंदन में संजय कपूर ने अपनी आखिरी सांस ली थी. संजय कपूर 30 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक है और अब उनकी इसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो रहा है.

यह भी पढ़ें- इस सुपरस्टार को था खाना बनाने का शौक, हिंदी सिनेमा के ये सदाबहार एक्टर कौन?


Topics: