TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sunjay Kapur की पोलो क्लब से सामने आई आखिरी तस्वीर, टीम ने दी भावुक श्रद्धांजलि

Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की निधन से पहले की आखिरी तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुजान इंडियन टाइगर्स पोलो टीम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

संजय कपूर की निधन से पहले की आखिरी फोटो वायरल। Photo Credit- Instagram
Sunjay Kapur Last Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेस टायकून संजय कपूर के निधन को चार दिन बीत चुके हैं। उनके अंतिम संस्कार में काफी वक्त लग रहा है। दो दिन पहले ससुर अशोक सचदेव ने बताया था कि पार्थिव शरीर को लंदन से इंडिया लाने के लिए पेपर वर्क चल रहा है, जिसमें वक्त लग रहा है। खैर इस बीच संजय कपूर की निधन से पहले की आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसे शेयर करते हुए सुजान इंडियन टाइगर्स पोलो टीम ने इमोशनल पोस्ट लिखा और संजय कपूर को श्रद्धांजलि दी।

टीम ने दी भावुक श्रद्धांजलि

बता दें कि पोलो मैच संजय कपूर के दिल के बेहद करीब था। जिस वक्त उनका निधन हुआ था, उस वक्त भी वह पोलो क्लब में थे। अब सुजान इंडियन टाइगर्स पोलो टीम ने संजय कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आखिरी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर इंग्लैंड में कार्टियर ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान की है। टीम ने कुछ सेकंड का मौन रखते हुए संजय कपूर को इमोशनल श्रद्धांजलि दी है। सुजान इंडियन टाइगर्स पोलो टीम ने पोस्ट में लिखा, 'आज हम अपने दोस्त संजय कपूर को याद करते हुए कार्टियर ट्रॉफी का फाइनल मैच खेल रहे हैं, जिनका कुछ दिन पहले फील्ड में निधन हो गया था। हमारी टीम के कैप्टन और संरक्षक जैसल सिंह अपने दोस्त संजय कपूर के सम्मान में एक मिनट का मौन रखने के लिए टीम के साथ आएंगे और फिर रिस्पेक्टली बाहर बैठेंगे।'

मैच से पहले ली गई थी तस्वीर

टीम ने पोस्ट में आगे बताया, 'संजय कपूर और जैसल सिंह की ये तस्वीर सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए तैयार होने से कुछ वक्त पहले ही ली गई थी। RIP संजय, आपकी कमी खलेगी। आपकी एनर्जी और संरक्षण को पोलो कम्युनिटी हमेशा के लिए याद रखेगी। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि संजय कपूर पोलो टीम की जर्सी पहने हुए हैं और अपने दोस्त के साथ हंसते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur के क्या थे आखिरी शब्द? हार्ट अटैक आने से पहले कही थी ये बात

53 साल में हुआ निधन

गौरतलब है कि संजय कपूर का निधन 12 जून, 2025 को उस वक्त हो गया था जब वह इंग्लैंड के क्लब में पोलो मैच खेल रहे थे। कथित तौर पर मैच खेलने के दौरान एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई थी। इसके बाद अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और 53 साल की उम्र में उनका आकस्मिक निधन हो गया।


Topics: