गोविंदा का क्या था रिएक्शन?
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए गोविंदा ने तलाक की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि 'इस वक्त मैं अपने बिजनेस के मामलों में व्यस्त हूं और साथ ही फिल्में करने की प्रक्रिया में भी हूं।' गोविंदा ने अपनी बात को जल्दी ही खत्म करते हुए इन अफवाहों को न तो पूरी तरह से खारिज किया और न ही स्वीकार किया। ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि वाकई उनके रिश्ते में क्या चल रहा है।
मैनेजर का चौंकाने वाला बयान
सुनीता ने भेजा कानूनी नोटिस?
गोविंदा के मैनेजर की मानें तो गोविंदा और सुनीता पिछले काफी समय से अलग-अलग ही रह रहे हैं। शशि ने आगे बताया कि सुनीता ने कोर्ट से एक कानूनी नोटिस भेजा है, लेकिन इस नोटिस में क्या लिखा है और ये किस कारण भेजा गया है, इस बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहाल कि नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है। शशि ने कहा कि सुनीता ने हाल ही में कई तरह के बयान दिए हैं, जिनसे लोगों के बीच अफवाहें फैल रही हैं। इस समय पूरे मामले पर ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि इस मामले में अब तक सुनीता की तरफ से कोई बयान या रिएक्शन नहीं आया है।---विज्ञापन---