---विज्ञापन---

वो वल्गर कॉमेडी और अश्लीलता फैला रहा… Sunil Grover की कॉमेडी को Sunil Pal ने बताया घटिया

Sunil Pal Comment On Sunil Grover Comedy: कपिल शर्मा का नया शो नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में सुनील ग्रोवर की वापसी भी हो गई है। इस बीच कॉमेडियन सुनील पाल ने शो को लेकर अपनी टिप्पणी की है। साथ ही सुनील ग्रोवर की कॉमेडी को वल्गर बताया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 14, 2024 18:32
Share :
Sunil Pal Comment On Sunil Grover.

Sunil Pal Comment On Sunil Grover Comedy: कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर पिछले काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में अब सुनील ग्रोवर की एंट्री भी हो चुकी है। इस बार उन्हें डफली का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। इस बीच कॉमेडियन सुनील पाल ने शो में सुनील ग्रोवर की एक्टिंग को बिलकुल घटिया और अश्लील करार दिया है। हाल ही में सुनील पाल ने टेली टॉक से एक इंटरव्यू में दौरान कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो को लेकर बात की जहां उन्होंने सुनील ग्रोवर की कॉमेडी पर निगेटिव टिप्पणी की है।

शो में कई चीजें वही पुरानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमेडियन सुनील पाल ने सुनील ग्रोवर की एक्टिंग को सस्ता बताते हुए कहा, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ग्रोवर काफी पुराने लग रहे हैं। उनकी वही पुरानी हंसी, वही हरकतें और घिसी-पिटी चीजें अब बोर कर रही हैं। उनकी कॉमेडी पर हंसी आना भी बंद हो गई है। बार-बार शो में आ  एक्टर्स की गोद में बैठ जाना, वहीं लड़की बनकर आना और अश्लील बातें करना यह सब बकवास है।’

---विज्ञापन---

The Great Indian Kapil Show Sunil Pal slams Sunil Grover Says Ghin Aati Hai  सुनील पाल को नहीं पसंद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की ये चीजें, बोले- 'घिन आती  है' -

सुनील पाल ने आगे कहा, ‘बार बार एक्टर की गोद में बैठना फिर अवॉर्ड के दौरान अश्लील बातें करना ये सब काफी वल्गर लग रहा है। मुझे शर्म आती है। मुझे लगता है कि वो काफी अच्छे एक्टर हैं और उन्हें अच्छा काम करना चाहिए। यहां लोगों को ज्ञान नहीं देना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सुनील ग्रोवर अब काफी बूढ़े लगने लगे हैं। उनके वही पुराने चुटकुले वही घटिया जोक लोगों को हंसाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 पन्नों का भाषण नहीं, Anupamaa की 5 बातों को कभी न अपनाएं

उबाऊ लग रहा नया शो

सुनील पाल ने सुनील ग्रोवर के अलावा शो के अन्य कॉमेडियन जैसे कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की कॉमेडी पर भी बात की। उन्होंने दोनों के किरदार पर बात करते हुए कहा, ‘ये लोग फिर से वही लड़की के गेटअप में आ रहे हैं। वहीं डफली-वफली बोल के। दो मिनट का वही पुराना किरदार जिसमें एनर्जी न के बराबर है, ये दर्शकों के लिए भी उबाऊ हो रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे पारस की बिरयानी खिलाई जा रही है।’

किरदार नए अंदाज वही पुराना

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह के डायलॉग शो में यूज किए जा रहे हैं क्या ऐसे लड़कियों की इज्जत की जाती है? सुनील ग्रोवर ने हले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का किरदार निभाया था। फिर वो डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करने लगे। अब नए किरदार में डफली का किरदार निभा रहे हैं। इन तीनों किरदारों में काफी कुछ एक जैसा है। कुछ नयापन नहीं दिख रहा। गौरतलब है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार रात आठ बजे आता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 14, 2024 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें