---विज्ञापन---

Suniel Shetty Funny Video: पैप्स ने पूछा ‘शादी कब है?’, सुनील शेट्टी का जवाब सुन हंस-हंस के हो जाएगा पेट दर्द

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) यूं तो लाइम लाइट से दूर रहते ही रहना पसंद करते हैं। बहुत कम ही मौके होते हैं, जब वो शहर में या फिर किसी इवेंट में स्पॉट किए जाते हों। हाल ही में अभिनेता को एक अवॉर्ड समारोह के दौरान पैप्स द्वारा स्पॉट किया गया, जहां पैपराजी […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 20, 2022 17:36
Share :
Suniel Shetty Funny Video: पैप्स ने पूछा 'शादी कब है?', सुनील शेट्टी का जवाब सुन हंस-हंस के हो जाएगा पेट दर्द
Suniel Shetty Funny Video: पैप्स ने पूछा 'शादी कब है?', सुनील शेट्टी का जवाब सुन हंस-हंस के हो जाएगा पेट दर्द

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) यूं तो लाइम लाइट से दूर रहते ही रहना पसंद करते हैं। बहुत कम ही मौके होते हैं, जब वो शहर में या फिर किसी इवेंट में स्पॉट किए जाते हों।

हाल ही में अभिनेता को एक अवॉर्ड समारोह के दौरान पैप्स द्वारा स्पॉट किया गया, जहां पैपराजी ने उनसे ‘शादी को लेकर अपडेट’ (बेटी की शादी) मांगे और उनका जवाब सुनकर आपके पेट में हंस-हंसकर दर्द हो जाएगा।

---विज्ञापन---

पैपराजी वीरल भयानी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो (Suniel Shetty Video) में सुनील शेट्टी को एक कार्यक्रम में देखा गया। उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लैक कार्गो के साथ ट्रांसपैरेंट स्पेक्ट्स और ग्रे बालों को फ्लॉन्ट किया। कार्यक्रम से बाहर की ओर जाते हुए पैप्स ने उन्हें रोककर आथिया की शादी के बारे में जानने की कोशिश की, जिसपर उनका मजाकिया जवाब सुन आप भी लोट-पोट हो जाएंगे।

सुनील शेट्टी ने शादी को लेकर कही ये बात

वीडियो में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Funny Video) से पैप्स पूछते हैं ‘सर शादी कब है?’, इस पर अभिनेता जवाब देते हैं ‘अरे अभी शादी’ इसके बाद वो चौंकर पीछे मुड़ते हैं और कहते हैं ‘मेरी तो हो गई बेटा।’ इसके बाद फोटोग्राफर्स हंसने लगते हैं और कहते हैं ‘सर आथिया मैम की’। ये सुनकर सुनील आगे बढ़ते हुए कहते हैं ‘अच्छा आथिया की होगी जल्दी होगी।’

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया वर्ल्ड में अभिनेता का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। नेटिजेंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं ड्रॉप कर रहे हैं। लोगों ने अपनी हंसी को दर्शान के लिए दिल खोलकर हंसने वाली इमोजी ड्रॉप की है।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 20, 2022 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें