TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Suhani Si Ek Ladki फेम Rajshri Rani का छोटी सी एक गलती से हो सकता था मिसकैरेज, बाल-बाल बची बच्चे की जान

Rajshri Rani Expecting First Baby: सुहानी सी एक लड़की (Suhani Si Ek Ladki) फेम एक्ट्रेस राजश्री रानी (Rajshri Rani) ने अब फैंस को एक गुड न्यूज़ दी है। एक्ट्रेस के घर जल्द ही एक नए मेहमान की एंट्री होगी। क्योंकि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। अब अपने एक इंटरव्यू में […]

Image Credit: Instagram
Rajshri Rani Expecting First Baby: सुहानी सी एक लड़की (Suhani Si Ek Ladki) फेम एक्ट्रेस राजश्री रानी (Rajshri Rani) ने अब फैंस को एक गुड न्यूज़ दी है। एक्ट्रेस के घर जल्द ही एक नए मेहमान की एंट्री होगी। क्योंकि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। अब अपने एक इंटरव्यू में खुद राजश्री ने इस बात का खुलासा किया है। जी हां, अब राजश्री और उनके पति गौरव मुकेश अपने बेबी के इस दुनिया में आने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये खबर भी सामने आई है कि अभी एक्ट्रेस का सेकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है। लेकिन उनके साथ हाल ही में कुछ ऐसा हादसा हो गया जिसकी वजह से मामला बिगड़ सकता था। यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की अनसीन तस्वीर हुई वायरल, देख बहन Shweta Singh Kirti और फैंस भी हुए इमोशनल

खबर मिलने पर क्या था एक्ट्रेस का रिएक्शन?

इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दी। उन्होंने अपने इस प्रेगनेंसी के अनुभव पर बात करते हुए कहा, 'जब मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, तो मुझे मिक्स्ड इमोशंस फील हुए- खुशी, एक नई जर्नी और नई जिम्मेदारी का एहसास हुआ। गौरव और मैं बहुत खुश थे क्योंकि हम एक साल से बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे। जब मैंने पहली बार अपने बेबी की दिल की धड़कन सुनी तो उस मोमेंट पर मेरी आंखों में आंसू आ गए। वो क्या एहसास था मैं बता नहीं सकती।'

एक्ट्रेस कर रहीं मुश्किलों का सामना

राजश्री रानी ने आगे कहा, 'मैं दोनों ही इमोशनल और फिजिकल बदलावों से गुजर रही हूं। मैं हमेशा थोड़ा मूडी रहती हूं, इसलिए मैं अपने मूड में बदलाव का कारण सिर्फ प्रेग्नेंसी को नहीं मान सकती। मेरी क्रेविंग्स बढ़ गई हैं और गौरव मुझे इस हद तक बिगाड़ देता है कि वो मेरी हर इच्छा पूरी करता है।' उन्होंने आगे कहा, 'जब आप 30s में फैमिली शुरू करने का सोचते हैं, तो आपको प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है। मेरी प्रेग्नेंसी के लगभग 2 महीने बाद, मुझे एक प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा। मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने और ट्रेवल न करने की सलाह दी।'

एक्ट्रेस को भारी पड़ी गलती

'हालांकि, मैंने इसे हल्के में लिया। मैंने फिल्म देखने के लिए बाहर जाने की गलती की, जिसके वजह से मुझे काफी ब्लीडिंग हो गई। जब तक मैं पूरी तरह ठीक नहीं हो गई, मुझे बेस्ट रेस्ट करना पड़ा। वो फेज काफी डरावना था, लेकिन अब मैं बेहतर हूं। जैसा कि कहते हैं, अंत भला तो सब भला।' अब एक्ट्रेस ठीक हैं ये जानकर फैंस भी रहत की सांस ले सकते हैं। वहीं, बात अगर इनके बेबी की करें तो एक्ट्रेस फरवरी 2024 में बच्चे को जन्म दे सकती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.