Suhana Khan Saree Photos: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की इकलौती बेटी सुहाना खान इन दिनों अपने लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
बीते दिन पॉपुलर स्टार किड सुहाना खान बीएफएफ अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी अटैंड करने गई थी। इस दौरान सुहाना ने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया है।
और पढ़िए -ऑस्कर के लिए Allu Arjun ने RRR टीम को दी बधाई, पोस्ट में भाई Ram Charan के लिए लिखी ये खास बात
अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में सुहाना ने पहनी साड़ी
इसके साथ ही सुहाना ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, डेवी मेकअप और फ्री हेयरडू के साथ सिंपल रखा था। इसके साथ ही सुहाना ने सिल्वर क्लच के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। अब स्टार किड सुहाना के फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग में भी डेब्यू कर रही सुहाना
इतना ही नहीं बल्कि सुहाना खान ने अपने इस लुक से मां गौरी खान की याद दिला दी है जो बिल्कुल इसी तरह की साड़ी में बेहद सुंदर और ग्रेसफुल लग रही थीं। साथ ही अब सुहाना भी इस लुक में बहुत सुंदर लग रही हैं, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इसके साथ ही सुहाना ‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
इस फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं सुहाना
बताते चलें कि फेमस स्टार किड सुहाना थिएटर नाटकों में काफी एक्टिव रही हैं। इसके साथ ही सुहाना हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने के लिए बेहद एक्साइटिड थीं और अब द आर्चीज कॉमिक्स के ऑफिशियल एडेप्टेशन के साथ सुहाना फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं। बता दें कि सुहाना की डेब्यू फिल्म का डायरेक्शन फेमस फिल्म मेकर जोया अख्तर ने किया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें