Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Box Office Collection: Stree 2 का 7वें दिन बजा डंका, ताबड़तोड़ कमाई के आगे नहीं टिकी ‘वेदा’-‘खेल खेल में

Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिनमें 'स्त्री 2' का जलवा रिलीज के 7वें दिन तक कायम है। वहीं 'खेल खेल में' और 'वेदा' का दम निकल गया है। यहां देखें कमाई...

Box Office Collection Report.
Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक हफ्ता पूरा होने के बावजूद ये फिल्म अपनी कमाई से दर्शकों और मेकर्स को भी चौंका रही है। आलम ये है कि वीकेंड निकलने के बावजूद 'स्त्री 2' की कमाई नहीं रुक रही और इसने अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' को चारो खाने चित कर दिया है। दर्शकों में 'स्त्री 2' के 'सरकटे का आतंक' इस कदर फैला हुआ है, कि अब लगता है ये फिल्म श्रद्धा और राजकुमार के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने वाली है। ऐसा हम इसलिए कह पा रहे हैं क्योंकि जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  कमाई कर रही है, रिकॉर्ड बनना तो तय है। आइए जानते हैं 7वें दिन की कमाई कितनी रही?

'स्त्री 2' का 7वें दिन भी भौकाल

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' वीकेंड न होने के बावजूद सॉलिड कमाई कर रही है। लोगों में इस हॉरर-कॉमेडी का इतना क्रेज है कि वो सिनेमाघरों में उन्हें ले जाने के लिए मजबूर कर रहा है। यही वजह है कि फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने रिलीज के 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 275.35 करोड़ रुपये हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिन में ही यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

पहले दिन से दिखा रही है जलवा

जाहिर है कि 'स्त्री 2' पहले ही दिन से अपना जलवा दिखा रही है। ओपनिंग डे पर इसने फिल्म पेड प्रीव्यू को मिलकर कुल 60.3 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद शुक्रवार को इसने 31.4 करोड़, शनिवार को 43.85, रविवार को 55 करोड़ 90 लाख, सोमवार को 38.1, मंगलवार को 25.8 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की है। बता दें कि 'स्त्री 2' को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है, जिसमें अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो है।

वेदा और खेल खेल में की डूबी कश्ती

बता दें कि 'स्त्री 2' के आगे अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल खेल में' और अब्राहम, शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' की कश्ती डूब गई है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी आखिरी सांसें गिन रही हैं। Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'खेल खेल में' ने रिलीज के 7वें दिन कुल 1.04 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 18.29 रुपये हो गया है। वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' ने बुधवार को 0.52 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 16.82 करोड़ रुपये ही हो पाया है।


Topics:

---विज्ञापन---