TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘मुझे माफ कर दो…’, जब हुआ अपने किए का पछतावा, तो इन सितारों ने सरेआम मांगी माफी

Stars Who Apologises for Publicly: सिर्फ नयनतारा और मनोज ही नहीं बल्कि कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने सरेआम माफी मांगी।

इन सितारों ने सरेआम मांगी माफी। फोटो आभार- सोशल मीडिया
Stars Who Apologises for Publicly: कई बार बिना किसी गलत इरादे के हम गलत साबित हो जाते हैं। भले ही हम अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन लोगों की नजरों वो गलत होता है। बिना गलती के हमें वो सब सुनना पड़ता है, जिसके हम हकदार होते भी नहीं। आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी गलत इरादे के काम किया और फिर माफी भी मांगी। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- कौन हैं Sania Mirza की सौतन? जिसने पति से तलाक लिए बिना ही Shoaib Malik को बनाया हमसफर

नयनतारा ने मांगी माफी

दरअसल, कई बार किसी भी फिल्म या सीरीज की कहानी जो होती है उसका गलत मतलब निकाल लिया जाता है। हालांकि कई बार सच में गलतियां भी हो जाती हैं। हाल ही में साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णानी' को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर कहा गया कि इसमें भगवान राम का अपमान किया गया। अब अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और हाथ जोड़कर माफी मांगी।

मनोज बाजपेयी ने भी शेयर किया पोस्ट

सिर्फ नयनतारा ही नहीं बल्कि कई और भी ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने सरेआम माफी मांगी है। हाल ही मनोज बाजपेयी की 'किलर सूप' भी आई है, जिसके लिए एक्टर ने माफी मांगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि आपके 655 रुपये के नुकसान के लिए माफी चाहता हूं। दरअसल, एक फैन ने किलर सूप की तारीफ करते हुए एक ऑडियो शेयर किया और कहा कि पूरी सीरीज में आपने सूप बनाना नहीं सिखाया, जिसके लिए मैंने सब्जी और मसाले तक खरीद लिए थे। अब इसी का जवाब देते हुए मनोज ने ये इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है।

राम चरण ने भी फैंस से बोला सॉरी

‘आदिपुरुष’ के लिए मनोज मुंतशिर ने भी माफी मांगी। दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए उन्होंने डायलॉग्स लिखे थे, जिसके लिए लोगों ने उनकी आलोचना की और फिर उन्होंने इसके लिए सरेआम माफी भी मांगी। साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने भी फिल्म विध्या विनेया के फ्लॉप होने पर फैंस से माफी मांगी थी। इसके अलावा अखिल अक्किनेनी ने फिल्म एजेंट के पिटने के बाद अपने फैंस से माफी मांगी।


Topics:

---विज्ञापन---