---विज्ञापन---

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर R. M. Veerappan का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका

Popular Film Producer R. M. Veerappan Passed Away: साउथ के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर के निधन की दुखद खबर सामने आई है। प्रोड्यूसर के निधन से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि राजनीति की दुनिया में भी भूचाल आ गया है। हर कोई मातम मनाते हुए दुखी नजर आ रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 9, 2024 20:03
Share :
Popular Film Producer R. M. Veerappan Passed Away
साउथ के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर का हुआ निधन

Popular Film Producer R. M. Veerappan Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। अब देश के एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर का अचानक से निधन हो गया है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर शोक के बादल छा गए हैं। हर कोई दुखद खबर सुन मातम मना रहा है। जैसे ही ये कहबर बाहर आई कि मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर अब हमारे बीच नहीं रहे सभी लोग उदास हो गए। दरअसल, इन्होंने कई साल तक लोगों को बेहतरीन फिल्में देकर एंटरटेन किया है। बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को इस प्रोड्यूसर ने अपनी फिल्म में एक्टिंग करने का मौका दिया है और इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) से लेकर कमल हासन (Kamal Haasan) तक का नाम शामिल है।

कॉर्पोरेट अस्पताल में तोड़ा दम  

लेकिन इतने बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके ये प्रोड्यूसर अब हमारे बीच नहीं रहे। खबर आई है कि मशहूर मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर आरएम वीरप्पन (R. M. Veerappan) अब हमारे बीच नहीं रहे। चेन्नई में उनका निधन हो गया है। इस खबर से हर तरफ मातम छा गया है। कहा जा रहा है कि आज यानी मंगलवार दोपहर 2 बजे एक कॉर्पोरेट अस्पताल में आरएम वीरप्पन ने दम तोड़ा है। उनकी मौत की वजह उम्र संबंधी समस्या बताई जा रही हैं।

---विज्ञापन---

साउथ की सुपरहिट फिल्में की थी प्रोड्यूस

बता दें, उनकी उम्र 98 साल थी। वो एक बड़े प्रोड्यूसर थे और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी नाम था। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। सुपरहिट फिल्म ‘Ranuva Veeran’ जिसमें रजनीकांत, श्रीदेवी (Sridevi) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) जैसे दिग्गज कलाकार थे उसके निर्माता भी वीरप्पन ही थे। इसके अलावा उन्होंने ‘Thanga Magan’, ‘Kakki Sattai’, ‘Oorkavalan’, ‘Kadhal Parisu’ और ‘Baashha’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं।

राजनीति में भी दिखाया था दम

फिल्मों के अलावा उन्होंने पॉलिटिक्स में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। वीरप्पन ने पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचन्द्रन (M G Ramachandran) के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम किया था। वो एक सफल पॉलिटिशियन के रूप में भी जाने जाते थे। लेकिन अब उनके जाने से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है बल्कि राजनीति की दुनिया में भी गम की सुनामी आ गई है। सोशल मीडिया पर अब सभी लोग प्रोड्यूसर के निधन पर दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 09, 2024 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें