TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

इस साउथ एक्ट्रेस का IRS अफसर से महंगे तोहफे लेना पड़ा भारी, जांच में खुला 1.75 लाख रुपये की पायल का राज

Navya Nair IRS Officer Sachin Sawant: अब एक बेहद शॉकिंग मामला सामने आया है। एक मशहूर एक्ट्रेस IRS अफसर से महंगे तोहफे लेने के चक्कर में विवादों में घिर गई हैं। जिस एक्ट्रेस का नाम अब भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी के साथ जोड़ा जा रहा है वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। बता […]

Image Credit: Google
Navya Nair IRS Officer Sachin Sawant: अब एक बेहद शॉकिंग मामला सामने आया है। एक मशहूर एक्ट्रेस IRS अफसर से महंगे तोहफे लेने के चक्कर में विवादों में घिर गई हैं। जिस एक्ट्रेस का नाम अब भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी के साथ जोड़ा जा रहा है वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। बता दें, वो कोई और नहीं बल्कि मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर हैं। खबर सामने आई है कि ED को नव्या नायर और गिरफ्तार हुए आईआरएस अफसर सचिन सावंत (IRS Officer Sachin Sawant) के बीच कुछ कनेक्शन मिला है। यह भी पढ़ें: सिर से पांव तक ढकी दिखीं Urfi Javed, फिर भी आर-पार दिख रहा पूरा मामला, देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

ड्राइवर ने खोले राज

अब स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक, सचिन सावंत के ड्राइवर समीर गबाजी नलवाडे ने खुलासा करते हुए कहा है कि एक्ट्रेस नव्या नायर-सचिन सावंत की गर्लफ्रेंड हैं और उसी बिल्डिंग में रहती हैं। इतना ही नहीं जब से वो कोच्चि में आई हैं सावंत उनसे 15-20 बार मिल चुका है। साथ ही ड्राइवर ने ये भी खुलासा किया कि सावंत ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड नव्या नायर को एक सोने की पायल भी गिफ्ट में दी थी। इस पायल की कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये बताई जा रही है। ड्राइवर का कहना है कि वो ही अक्सर आईआरएस अफसर सचिन सावंत के लिए कई फ्लाइट टिकट बुक करते थे। जिसके बाद चार्जशीट में में मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, कोच्चि और चेन्नई के बीच कई फ्लाइट्स मेंशन की गई हैं। [caption id="attachment_331492" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

नव्या नायर से मिलने कोच्चि पहुंचे सावंत?

वहीं, दूसरी तरफ सावंत ने किसी भी गलत काम में शामिल होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि वो एक्ट्रेस से मिलने नहीं बल्कि मंदिरों के दर्शन करने के लिए कोच्चि गए थे। हालांकि, उनके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है। साथ ही सावंत ने एक्ट्रेस नव्या नायर को सिर्फ एक खास दोस्त बताया है। जब ED ने सचिन सावंत के दोस्त सागर हनुबंत ठाकुर से बात की तो उसने अपने बयान में कहा, "उनकी मुलाकात 2017-18 में नवी मुंबई के सानपाड़ा में क्रॉसफिट मायडेन जिम में हुई थी। अक्सर वो एक साथ काम करते थे और ये दोनों बहुत करीब थे। सचिन सावंत के लिए अपने नाम पर एंडेवर कार खरीदने वाले ठाकुर ने सुना था कि वो कुछ फाइनेंसियल लेनदेन में भी शामिल थे। [caption id="attachment_331519" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

इल्लीगल तरीकों से कमाए पैसे

सावंत के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब ये सब खुलासे हो रहे हैं। ED ने कहा कि 2008 बैच के आरोपी IRS Officer Sachin Sawant ने कथित तौर पर इल्लीगल तरीकों से 4.11 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन सावंत ने अपने माता-पिता और भाई के अकाउंट में बड़ी रकम जमा की है। जिसका इस्तेमाल नवी मुंबई में प्रॉपर्टी और कुछ लग्जरी कारों को खरीदने के लिए किया गया था।ईडी का आरोप है कि सचिन ने नवी मुंबई के सानपाड़ा में फ्लैट खरीदने के लिए बड़ी मात्रा में कैश का इस्तेमाल किया। फ्लैट की कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये बाटी जा रही है। बता दें जून में लखनऊ से सचिन सावंत को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने सचिन के भाई और भाभी की 2.38 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को टेम्परेरी रूप से जब्त कर लिया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.