Suspense-Thriller Movie: आजकल साउथ फिल्मों को लेकर दर्शकों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों के बाद महज एक महीने के अंदर इन फिल्मों को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है, जिसका लुत्फ आप घर बैठकर उठा सकते हैं। आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें हर कदम पर आपको सस्पेंस और थ्रिलर की डोज मिलेगी। एक बार फिल्म को देखने के लिए बैठ गए तो अपनी सीट से आप उठ तक नहीं सकेंगे। यहां हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम 'हिट: द थर्ड केस' है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नानी लीड रोल में नजर आए हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
सुपरस्टार नानी की फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' की कहानी एक सीरियल किलर CTK के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लोगों का सरेआम क्रूर तरीके से हत्या करता है और उसका डार्क वीडियो बनाता है। इसे वह दुनिया को दिखाता है। किलर एक ग्रुप बनाता है, जिसमें वह अपनी ही तरह मनोरोगी लोगों को फंसा कर शामिल करता है और उन्हें भी हत्या करने के लिए इन्फ्लुएंस करता है। इस किलर का पर्दाफाश करने के लिए एसपी अर्जुन सरकार (नानी) को भेजा जाता है, जो इस गैंग को पकड़ने और हत्याओं को रोकने का काम करता है। कहानी में ऐसे कई पहलू आते हैं, जो आपको स्क्रीन से हटने नहीं देंगे। फिल्म में थ्रिल और मसाला भरपूर है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को मिला था तगड़ा रोल, फिर क्यों नहीं बनी बात?
हिट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'हिट: द थर्ड केस' को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। सभी भाषाओं के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120.58 करोड़ रुपये के करीब कमाई की थी। ये फिल्म नानी के करियर की सबसे बड़ी हिट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसका बजट कथित तौर पर 65 से 70 करोड़ रुपये के बीच में है।
नेटफ्लिक्स पर कर रही ट्रेंड
'हिट: द थर्ड केस' पिछले महीने 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के एक महीने के अंदर ही इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। फिल्म को ओटीटी पर एक हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है और ये नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसके पहले दो पार्ट 2020 और 2022 में रिलीज हुए थे।