---विज्ञापन---

Priyanka Chopra की जेठानी फिर प्यार में गिरफ्तार, जानें कौन है Sophie का नया लव?

Sophie Turner: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की जेठानी एक बार फिर अपने प्यार को लेकर चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 30, 2024 13:00
Share :
Sophie Turner
फिर प्यार में Sophie Turner! फोटो आभार- इंस्टाग्राम

Sophie Turner: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ही नहीं बल्कि उनकी एक्स जेठानी भी सुर्खियों में रहती हैं। कुछ टाइम पहले ही सोफी टर्नर और जो जोनास का अलगाव हुआ है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि सोफी का अपना नया प्यार मिल गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें- ‘आप हर चीज में बेस्ट हैंं’, Bigg Boss 17 से बाहर आते ही Vicky Jain ने पत्नी के लिखा ऐसा पोस्ट

---विज्ञापन---

अभी तक नहीं हुई खबरों की पुष्टि

दरअसल, खबरें हैं कि सोफी टर्नर बीते कुछ टाइम से पेरेग्रीन पियर्सन को डेट कर रही है। इंडस्ट्री में इसे लेकर खूब चर्चा भी हो रही है। हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है। ये महज अफवाह भी हो सकती है। बता दें कि इस पर अभी तक सोफी की तरफ से भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। बता दें कि इन अफवाहों को हवा तब मिली, जब सोफी ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें साझा की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज

इन फोटोज में सोफी कथित बॉयफ्रेंड पेरेग्रीन पियर्सन और उनके दो दोस्तों के साथ नजर आ रही है। अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। साथ ही यूजर्स भी इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं और बहुत खुश हैं। सूत्रों की मानें तो बताया गया कि सोफी इन दिनों ‘पेरी’ के साथ खूब टाइम बिता रही है और दोनों एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं।

कौन हैं पेरेग्रीन पियर्सन?

इसके साथ ही अगर पेरेग्रीन पियर्सन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार वो 29 साल के हैं। इसके साथ ही वो क्राउडे एस्टेट के उत्तराधिकारी भी हैं और उनके पिता चौथे विस्काउंट क्राउडे, माइकल ऑरलैंडो वीटमैन पियर्सन हैं। रिपोर्ट के आधार पर उनकी कुल नेटवर्थ £224 मिलियन है। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन से पेरेग्रीन ने अपनी पढ़ाई की है। बता दें कि साल 2016 में वो क्राउडे एस्टेट के निदेशक भी रहे हैं। इन दिनों पेरेग्रीन, सोफी के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर मुहर नहीं लगी है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 30, 2024 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें