TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Sooraj Pancholi के घायल होने की खबर में आया ट्विस्ट, एक्टर ने किया शॉकिंग खुलासा

Sooraj Pancholi: सूरज पंचोली ने अपने जलने की खबर पर रिएक्शन दिया है। एक्टर ने एक शॉकिंग अपडेट दिया और अपनी हालत के बारे में भी बताया है।

Sooraj Pancholi File Photo
Sooraj Pancholi: बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को लेकर हाल ही में शॉकिंग खबर मिली थी कि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ (Kesari Veer: Legend of Somnath) के सेट पर सूरज पंचोली के साथ हादसा हुआ था। इस दौरान सूरज के बुरी तरह से जलने की खबर आई। अब एक्टर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है और अपना हालचाल बताया है। सूरज पंचोली ने इस मामले में एक शॉकिंग खुलासा किया है।

सूरज पंचोली ने बताया जलने का सच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज पंचोली के सेट पर जलने की खबर तो एक दम सच्ची है, लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट है। दरअसल, अब एक्टर ने रिवील किया है कि उनकी जांघें और हैमस्ट्रिंग अभी नहीं बल्कि 2 महीने पहले जली थी। ये हादसा 2 महीने पहले हुआ था और अब वो एकदम ठीक हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर अब रिकवर कर चुके हैं। हालांकि, कुछ ट्रीटमेंट अभी भी चल रहा है। यानी जिस हादसे को लेकर फैंस घबराए हुए थे, वो हाल ही में नहीं हुआ बल्कि वो करीब 2 महीने पहले की बात है।

सेट पर कैसे आई थी सूरज पंचोली को चोट?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, सूरज पंचोली एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे और इसी दौरान उनके साथ ये दुर्घटना घट गई थी। फिल्म के डायरेक्टर चाहते थे कि सूरज ही ये स्टंट करें। इस स्टंट में एक्टर को ब्लास्ट और फायर के ऊपर से कूदना था। गड़बड़ ये हुई कि ब्लास्ट तय समय से जल्दी हो गया और काफी ज्यादा बारूद की वजह से सूरज पंचोली की जांघें और हैमस्ट्रिंग आग में झुलस गईं। सेट पर मौजूद डॉक्टर्स ने सूरज का ट्रीटमेंट किया और उन्हें आराम की सलाह भी दी। यह भी पढ़ें: कौन हैं बॉलीवुड के ‘नेपो हस्बैंड’? वीडियो में मिला प्रूफ

जलने के बाद भी सूरज ने नहीं रुकने दी शूटिंग

हालांकि, सूरज ने डेडिकेशन दिखाते हुए शूटिंग रुकने नहीं दी और काम जारी रखा। अब एक्टर को लेकर जब ये खबर तेजी से फैली, तो सूरज ने फैंस को सच्चाई बताई है कि वो बेहतर हैं। फैंस सूरज पंचोली को लेकर टेंशन में आ गए थे। शूटिंग सेट पर कई बार बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं। इस दौरान एक्टर्स की या स्टंट मैन की जान तक बन आती है। अच्छी बात तो ये है कि सूरज पंचोली सही सलामत हैं और उनके घाव भी अब ठीक हो गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---