---विज्ञापन---

Sonnalli Seygall ने साड़ी पहन किया डांस, इंटरनेट का चढ़ा पारा

sonnalli seygall Dance Video: साल 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) भले ही इंडस्ट्री में ज्यादा नाम नहीं कमा सकी हैं। लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं। इसी कड़ी में सोनाली ने साड़ी पहन […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Jul 29, 2022 15:59
Share :

sonnalli seygall Dance Video: साल 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) भले ही इंडस्ट्री में ज्यादा नाम नहीं कमा सकी हैं। लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं। इसी कड़ी में सोनाली ने साड़ी पहन खूबसूरत डांस किया है, जिसका वीडियो (Sonnalli Seygall Dance Video) सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है।

और पढ़िए –Mahira Sharma ने स्टैंड का सहारा लेकर दिए हॉट पोज, वीडियो देख फैंस दीवाने

---विज्ञापन---

सोनाली सहगल डांस वीडियो

सोनाली सहगल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Sonnalli Seygall Instagram) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस क्लिप में वो मल्टीकलर के ब्लाउज के ऊपर रेड कलर की कॉटन साड़ी पहने बेहद हसीन नजर आ रही हैं। सोनाली ने बिना मेकअप किए, बालों का बन बनाकर उसमें फूल लगाए अपने लुक को कम्पलीट किया है। वहीं, उन्हें हसीन अंदाज में साड़ी का पल्लू बांध, खूबसूरत डांस करते देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

स्टनिंग मूव्स से जीता फैंस का दिल

सोनाली सहगल के वीडियो (Sonnalli Seygall Video) के बैकग्राउंड में मशहूर गाना ‘आज जाने की जिद ना करो’ चल रहा है। साथ ही एक्ट्रेस इसपर हसीन अदा, बेहतरीन मूव्स और कातिल एक्सप्रेशन्स दिखाते हुए फैंस के दिलों पर कहर बरपा रही हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए सोनाली ने कैप्शन में भी ‘जिद ना करो’ लिखकर रेड रोज वाला इमोजी बनाया है।

और पढ़िए –Surbhi Chandna ने हॉट अवतार में दिया खास मैसेज, इंटरनेट पर छाया वीडियो

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सोनाली का वीडियो सामने आने के बाद से इंटरनेट पर छाया हुआ है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’सुपर गॉर्जियस गर्ल।’ दूसरे ने लिखा,’खूबसूरत और बेहद हसीन डांस।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’सिंपली माइंड-ब्लोइंग।’ बताते चलें कि ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाली ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में भी नजर आ चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘ब्लैक करेंसी’, और ‘बूंदी रायता’ में देखी जाएंगी।

 

 

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Jul 29, 2022 02:10 PM