---विज्ञापन---

Daughters Day पर Alia Bhatt की मां Soni Razdan ने बच्चों के नाम लिखा प्यार भरा नोट, Pooja Bhatt का रिएक्शन कर देगा हैरान

Soni Razdan Celebrates National Daughters Day With Alia Shaheen Pooja Bhatt: आज बेटी दिवस (National Daughters Day) के खास मौके पर सोशल मीडिया पर काफी पाजिटिविटी देखने को मिल रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी बेटियों के लिए स्पेशल पोस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच बी-टाउन की एक पॉपुलर मां-बेटी की जोड़ी […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 24, 2023 18:02
Share :
Soni Razdan Celebrates National Daughters Day With Alia Shaheen Pooja Bhatt
Image Credit: Instagram

Soni Razdan Celebrates National Daughters Day With Alia Shaheen Pooja Bhatt: आज बेटी दिवस (National Daughters Day) के खास मौके पर सोशल मीडिया पर काफी पाजिटिविटी देखने को मिल रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी बेटियों के लिए स्पेशल पोस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच बी-टाउन की एक पॉपुलर मां-बेटी की जोड़ी का प्यार भी देखने को मिल रहा है। अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने न सिर्फ आलिया बल्कि अपने सभी बच्चों के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: ‘थोड़ा रुक जाते, कुछ बातें बाकी थीं…’ 2 महीनों में मां और पिता दोनों की मौत से टूटे Kiku Sharda, बयां किया दिल का…

---विज्ञापन---

सोनी ने शेयर की खास तस्वीरें

अपना प्यार जताते हुए सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद सभी लोग उन्हीं की बातें कर रहे हैं। अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ 3 तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई पहली फोटो में आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट एक दूसरे को प्यार से गले लगाते हुए कैमरा को पोज दे रहे हैं। ये तस्वीर देखने में बेहद प्यारी है। वहीं, दूसरी फोटो में सोनी राजदान अपनी बेटी शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ लेती हुई नजर आ रही हैं। गॉग्लस लगाए हुए उनकी मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है।

लिखी दिल छू लेने वाली बात

इसके अलावा आखिरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली को एक साथ दिखाया है। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ जहां शाहीन और राहुल (Rahul Bhatt) नजर आ रहे हैं। वहीं, सोनी के साथ उनकी सौतेली बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) पोज देती दिखाई पड़ रही हैं। अपने इस पोस्ट को फैंस के साथ शेयर करते हुए सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी डॉटर्स डे… आपने जीवन को इतना अद्भुत बना दिया है कि आप सभी के बिना इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती… जब तक हम इस पर हैं, हैप्पी संस डे भी क्योंकि किसी न किसी तरह हम हमेशा उसे मिस करते हैं। अपनी लाइफ में इन अद्भुत लोगों को पाकर धन्य हूं।’

पूजा भट्ट का भी आया रिएक्शन

उन्होंने आगे लिखा, ‘बिना एहसास किए या शायद ऐसा करने का इरादा किए बिना आप जो आनंद लाते हैं, उसके लिए आपको सौ बार धन्यवाद।’ बता दें, अपने इस पोस्ट में सोनी ने आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ-साथ पूजा भट्ट और राहुल भट्ट को भी टैग किया है। वहीं, पूजा भट्ट के इस पोस्ट पर आए रिएक्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि सोनी और उनकी सौतेली बेटी के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं। लेकिन अब उनके कमेंट ने इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया है। पूजा ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘आह्ह! हमारे जीवन में आपके होने के लिए बहुत सारा प्यार और आभार सोनी!’ अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 24, 2023 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें