TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

‘देवों के देव महादेव’ की ‘पार्वती’ बनीं मम्मी, Sonarika Bhadoria ने बेबी गर्ल को दिया जन्म; दिखाई पहली झलक

Sonarika Bhadoria Blessed Baby Girl: 'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी गर्ल की फोटो शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज सुनाई है.

सोनारिका भदौरिया बनीं मां

Sonarika Bhadoria Blessed Baby Girl: टीवी के फेमस सीरीयल 'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' यानी सोनारिका भदौरिया मम्मी बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. सोनारिका ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है. सोशल मीडिया पर सोनारिका को उनके फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने 5 दिन पहले ही बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की थीं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को मां बनने की गुड न्यूज सुनाई है.

बेबी की पहली झलक दिखाई

सोनारिका भदौरिया ने बेबी गर्ल को 5 दिसंबर को जन्म दिया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर मां बनने की गुड न्यूज दी है. टीवी की 'पार्वती' ने अपनी लाडली के नन्हे पैर की फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, '5.12.2025. हमारा सबसे प्यार और सबसे बड़ा आर्शीवाद यहां है. ये पहले से ही हमारी पूरी दुनिया है.' सोनारिका ने इस फोटो में अपने पति विकास पराशर को भी टैग किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: TV की पार्वती ने फिर कराया ऐसा फोटोशूट, एक्ट्रेस का मैटरनिटी लुक वायरल

---विज्ञापन---

टीवी की हसीनाओं ने लुटाया प्यार

33 साल की एक्ट्रेस सोनारिका ने जैसे ही बेबी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की वैसे ही उनकी पोस्ट पर बधाईयों की बाढ़ आ गई. फैंस ने विकास और सोनारिका को मम्मी-पापा बनने की शुभकामनाएं दीं. वहीं टीवी की हसीनाओं ने भी सोनारिका की पोस्ट पर भर-भरकर प्यार लुटाया. इसमें लता सबरवाल, अशनूर कौर और आरती सिंह जैसी हसीनाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: TV की ‘पार्वती’ पर क्यों भड़के फैंस? लेटेस्ट फोटोशूट को देखने के बाद उठे सवाल

कब हुई थी शादी?

बता दें सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी साल 2024 में विकास पराशर के साथ शादी की थी. कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक-दूसरे से शादी रचाई थी. उनकी शादी में उनके करीबी दोस्त और उनकी फैमिली ही शामिल हुई थी. वहीं सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई थी. बता दें सोनारिका टीवी के मशहूर सीरियल 'देवों के देव महादेव' में 'पार्वती' के किरदार से चर्चाओं में आई थीं.


Topics:

---विज्ञापन---