TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sonakshi Sinha पर 32 साल मां ने लगाकर रखा ‘कर्फ्यू’, Zaheer Iqbal के प्यार में तोड़े सारे कायदे-कानून

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने खुद पर लगे कर्फ्यू को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। शादी से पहले मां ने सोनाक्षी पर एक बड़ी पाबंधी लगा रखी थी।

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Poonam Sinha File Photo
Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा एक इंटरव्यू के बाद टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अब अपनी लव लाइफ और फैमिली को लेकर ढेर सारे खुलासे किए हैं। शादी से पहले उनके साथ क्या होता है? जहीर इकबाल संग अपने रिश्ते के बारे में एक्ट्रेस ने पिता को कैसे बताया? वो सब रिवील हो गया है। इसी बीच अब सोनाक्षी ने मां से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया है। सोनाक्षी ने एक बड़ा सीक्रेट रिवील किया है कि उनकी मां ने उन पर कर्फ्यू लगाकर रखा था।

मां ने सोनाक्षी पर लगाकर रखी थी पाबंधी

कर्फ्यू से सोनाक्षी का मतलब है कि उनकी मां पूनम सिन्हा ने उनके घर लौटने का एक समय तय किया हुआ था। उसके बाद उन्हें घर से बाहर जाने की आजादी नहीं थी। एक्ट्रेस के समय पर उनकी मां ने पाबंधी लगाई हुई थी। सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया कि उन्हें 1:30 बजे तक घर लौटना होता था। ये तब शुरू हुआ जब उन्होंने काम करना शुरू किया था, लेकिन जब वो 32 साल की हो गई थीं तब भी वो समय 1:30 ही था।

जहीर इकबाल को थी सोनाक्षी पर रिस्ट्रिक्शन से प्रॉब्लम

सोनाक्षी ने रिवील किया है कि जहीर इकबाल को उन पर लगे इस रिस्ट्रिक्शन से सबसे ज्यादा दिक्कत थी। हालांकि, इसके बावजूद भी दोनों जैसे-तैसे मैनेज कर ही लेते थे। सोनाक्षी ने बताया है कि वो जब भी कर्फ्यू तोड़ती थीं, तो उनके लिए ही तोड़ती थीं और फिर उन्हें इस बात के लिए काफी सुनना पड़ता था। सोनाक्षी ने कहा कि वो रामायण के 10वें माले पर रहती थीं और उनके पेरेंट्स 5वें फ्लोर पर रहते थे। जैसे ही वो घर जाती थीं, तो टेलीफोन ऑपरेटर 5वें माले पर फोन कर बता देते थे कि बेबी आ गई। यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal के बीच है कैसा प्यार? ‘कार्टून’ से मेल खाती है ये लव स्टोरी

पिता के कंधे पर बंदूक रखकर चलाती थीं सोनाक्षी की मां

इसके बाद सोनाक्षी ने अपने ड्राइवर को कहना शुरू किया कि टेलीफोन ऑपरेटर को बोले कि वो फोन न करे। तो जब उनकी मां सुबह पूछती थीं, तो सोनाक्षी समझ जाती थीं कि उनके पास फोन नहीं गया है। इसके बाद सोनक्षी झूठ बोल देती थीं कि वो 12-12:30 आ गई थीं। सोनाक्षी ने ये भी कहा है कि उनके लेट आने पर अकसर उनकी मां कहती थीं कि ऐसे कौन करता है? ऐसे अच्छा नहीं लगता और वो उनके पापा के कंधे पर बंदूक रखकर चलाती थीं। वो कहती थीं पापा को अच्छा नहीं लगेगा, पापा क्या बोलेंगे? जबकि शत्रुघन सिन्हा इन सब बातों को लेकर बेहद चिल थे।


Topics: