TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Sohail Seema Divorce: सोहेल खान संग डिवोर्स पर सीमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे महिलाएं ज्यादा’..

Seema Opens Up On Her Divorce: एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी एक्स वाइफ सीमा किरण सजदेह (Seema Kiran Sajdeh) आजकल चर्चा में छाए हुए हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों स्टार कपल ने अलग होने का ऐलान किया था। इसी बीच सीमा सजदेह ने अपने डिर्वोस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात […]

Seema Opens Up On Her Divorce: एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी एक्स वाइफ सीमा किरण सजदेह (Seema Kiran Sajdeh) आजकल चर्चा में छाए हुए हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों स्टार कपल ने अलग होने का ऐलान किया था। इसी बीच सीमा सजदेह ने अपने डिर्वोस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है। अभी पढ़ें Virat Kohli ने साझा की अपनी ‘दुनिया’ की तस्वीर, अनुष्का बोलीं, ‘ये तो मेरे जैसी दिखती है’  

'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स'

दरअसल शो 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स' चार सेलिब्रिटी पत्नियों, सीमा किरण सजदेह (सोहेल खान की पूर्व पत्नी), महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी) और नीलम के लाइफ पर केंद्रित है।हाल ही में इस लोकप्रिय शो का सीजन 2 सामने आया है। शो से जुड़े इन सितारों की लाइफ के बारे में कई चौंकानें वाले राज सामने आए हैं।

'विचार नहीं मिल रहे थे'

एक एपिसोड के दौरान, सीमा ने सोहेल खान के साथ अपने अलगाव के बारे में बात करते हुए बताया। सीमा ने कहा कि वह पिछले पांच सालों से सोहेल खान से अलग रह रही थीं। जब सीमा से अलग होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारे विचार एक जैसे नहीं हैं।' शादी के 24 बाद पता लगा कि अब विचार एक जैसे नहीं हैं।

'साथ रहने की कोशिश की'

सीमा ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा, 'हम दोनों कोशिश कर रहे थे।मैंने पूरा फॉर्मूला आजमाया। यहां तक ​​कि उसने भी कोशिश की। इसलिए, ऐसा नहीं है कि हमने एक साथ कोशिश नहीं की। और जब हमारे बच्चे होते हैं, तो यह अलग होता है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके बच्चे तलाक के लिए राजी हो गए हैं, तो सीमा ने जवाब दिया, 'मेरा छोटा बेटा अभी दस साल का है। और, हां, मेरा बड़ा बेटा वह मान गया।' अभी पढ़ें देसी लुक में नजर आईं Janhvi Kapoor, सादगी पर फिदा फैंस

'मैं महिलाओं को पसंद करती हूं'

इसके बाद सीमा ने कहा कि वह एक व्यक्ति के रूप में "बहुत जिद्दी" हैं फिर उन्होंने मजाक में कहा, 'लगता है कि मैं महिलाओं को पसंद करती हूं', जो महीप के चेहरे पर एक चौंकाने वाले भाव छोड़ती है और फिर सीमा कहती है, 'मैं सिर्फ मजाक कर रही हूं।' सीमा का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि साल 1998 में सोहेल खान और सीमा ने शादी रचाई थी। इनके 2 बेटे भी हैं। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.