---विज्ञापन---

शारीरिक संबंध ने मुझे ‘जगाए’ रखा…51 साल की एक्ट्रेस ने क्यों दिया ऐसा बयान?

Sofia Vergara On Griselda: हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा हाल ही में एक इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी बेव सीरीज 'ग्रिसेल्डा' में शूट किए गए एडल्ट सीन पर बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह के सीन करने से उन्हें अब असहज महसूस नहीं होता।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 5, 2024 17:35
Share :
Sofia Vergara.

Sofia Vergara On Griselda: हॉलीवुड टीवी की फेमस एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा (Sofia Vergara) एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं जहां उन्होंने अपनी वेब सीरीज ‘ग्रिसेल्डा’ (Griselda) के बारे में बात की। उन्होंने इस सीरीज में एडल्ट सीन्स को फिल्माते समय आने वाली असुरक्षाओं को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। सोफिया ने बताया कि जिस वक्त उन्हें ‘ग्रिसेल्डा’ में एडल्ट सीन शूट करने के लिए कहा गया था, उस वक्त उन्हें काफी अनकंफर्टेबल फील हुआ, लेकिन उनका मानना है कि ऐसे सीन उन्हें जिंदा रखते हैं।

शूट के दौरान के एक्सपीरियंस किए शेयर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमी नॉमिनेटेड 51 साल की एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा 2 जून को नेटफ्लिक्स FYSEE के कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां उन्होंने वेब सीरीज ‘ग्रिसेल्डा’ में शूट किए गए एडल्ट सीन के अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे इस सीरीज में काम करके बेहद खुशी है। मैंने एडल्ट सीन शूट किए जो मेरे लिए कंफर्ट जोन से बाहर निकलने जैसा था। हालांकि अब मुझे नहीं लगता कि मैंने ‘ग्रिसेल्डा’ में कुछ एडल्ट सीन किए हैं।’

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब मैं 30 साल की थी तो मुझे डर लगता था कि मैं एडल्ट सीन शूट करते हुए काफी डरावनी दिख सकती हूं पर 51 साल की उम्र में मुझे ऐसा फील नहीं होता।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसे सीन के लिए मैं घमंडी हो चुकी हूं लेकिन यह भी सच है कि ‘ग्रिसेल्डा’ में एडल्ट सीन्स ने मुझे जगाए रखा। हालांकि मैं उनके शूट को लेकर डरी हुई थी।’

यह भी पढ़ें: चुनाव में पिता की हार पर मशहूर एक्ट्रेस का पोस्ट में छलका दर्द, बोलीं- बहुत कठिन है…

अपने लुक पर कही ये बात

सोफिया वेरगारा ने अपने लुक पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे पता है कि अब मैं पहले जैसी नहीं दिखती हूं। वेब सीरीज के दौरान भी मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने मुझे आर्टिफीशियल भौं और हेयर विग पहनाई थी। इसके बावजूद मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसी महिला बन सकती हूं कि जिसके पास पूरे बाल सफेद होने जैसा कुछ एहसास होगा।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘अगर मुझे प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ी तो मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’

 

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jun 05, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें