---विज्ञापन---

Cannes Film Festival में भी चल रही चोरी? 2 हसीनाओं के डेब्यू से मिले संकेत

Cannes Film Festival Copied Looks: कान्स फिल्म फेस्टिवल में 2 हसीनाओं की चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने सरेआम बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स कॉपी किए हैं और अब इस बात का सबूत भी मिल गया है। ये दोनों कौन हैं, जिन पर चोरी का आरोप लगा है और उन्होंने किसका लुक कॉपी किया है, चलिए देखते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 17, 2024 16:19
Share :
Cannes Film Festival Copied Looks
Cannes Film Festival Copied Looks

Cannes Film Festival Copied Looks: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) में इस बार कई भारतीय कलाकारों ने डेब्यू किया है। सभी के लुक चर्चा में बने हुए हैं। जब भी किसी सेलिब्रिटी को कान्स में जाने का मौका मिलता है तो वह महीनों पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं।

क्या आउटफिट पहनना है? क्या हेयर स्टाइल रखना है और कैसा मेकअप करना है, हर एक चीज बड़ी बारीकी से प्लान की जाती है, लेकिन इस बार विदेश में कुछ हसीनाओं ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे उन पर चोरी करने का आरोप लग गया है।

---विज्ञापन---

शोभिता ने किया अथिया को कॉपी?

एक्ट्रेसेस ने कान्स में जाकर कोई सामान नहीं चुराया है, बल्कि इनकी ड्रेस और लुक चोरी वाला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर 2 एक्ट्रेस के आउटफिट वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि अरे ये तो एकदम कॉपी पेस्ट हैं।

बता दें, इस बार एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने कान्स में डेब्यू किया है। इस दौरान वो पर्पल शिमरी आउटफिट में नजर आईं और उनके इस लुक ने खूब लाइमलाइट भी बटोरी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शोभिता का यह लुक ओरिजिनल नहीं था।

---विज्ञापन---
Cannes Film Festival Copied Looks

कान्स में शोबिता ने किया अथिया का लुक कॉपी

अथिया शेट्टी का लुक कॉपी किया

उन्होंने हूबहू एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को कॉपी किया है। दरअसल, अथिया ने यह पर्पल जंपसूट बीते साल मार्च में पहना था, जब वे लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बनी थीं। अब खबरों की मानें तो इस आउटफिट की कीमत 1.8 लाख रुपये है। दोनों आउटफिट एक दम सेम हैं, यानी शोभिता ने अथिया का लुक कान्स के लिए कॉपी किया है।

एक और एक्ट्रेस पर चोरी का आरोप

कृति सेनन (Kriti Sanon) का लुक भी किसी ने कॉपी कर लिया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की एक एक्ट्रेस पर कृति का लुक कॉपी करने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: Parth Samthaan ने क्यों किया Khatron Ke Khiladi का ऑफर रिजेक्ट? चाह कर भी शो में शामिल नहीं हो पाए एक्टर

दीप्ति की ड्रेस देख आएगी कृति की याद

दीप्ति साधवानी (Deepti Sadhwani) का डेब्यू इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है। उनका ऑरेंज गाउन सोशल मीडिया पर खूब छाया, लेकिन उनका दूसरा लुक ओरिजिनल नहीं था। उन्होंने कृति के 2 साल पुराने गाउन को अब कान्स में कॉपी किया है।

कृति सेनन ने साल 2022 में IIFA में एक यलो फ्रिल ट्रेल गाउन कैरी किया था। अब दीप्ति ने बिल्कुल वैसा ही गाउन कान्स में पहना है, जिसे देखकर लोग समझ नहीं पा रहे कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया?

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 17, 2024 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें