Snake Venom Case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि सांपों के जहर तस्करी मामले में एल्विश का नाम फंसा हुआ है और इसके लिए एल्विश को जेल भी जाना पड़ा था। वहीं, अब फिर से ऐसा लग रहा है कि इस मामले में यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं? अब ऐसा क्या होने वाला है, जिससे एल्विश फिर से कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं? आइए जानते हैं...
स्नेक वेनम केस फिर चर्चा में
दरअसल, एक बार फिर से स्नेक वेनम केस में यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके दोस्तों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नोएडा पुलिस ने आरोपियों के फोन की डाटा रिकवरी के लिए गाजियाबाद स्थित निवाड़ी लेबोरेटरी के संयुक्त निदेशक को लेटर भेजा है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने सात दिन के अंदर ही पूरे डाटा की रिकवरी रिपोर्ट की भी मांग की है। पुलिस को शक है कि रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस में एल्विश और उसके दोस्तों के फोन से कुछ अहम सुराग मिल सकता है।
2023 में पहली बार सामने आया था मामला
इतना ही नहीं बल्कि इस केस में तीन पर फोन से डाटा को डिलीट करने का भी आरोप है। बता दें कि नवंबर 2023 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के एक सदस्य ने एल्विश, नारायण, राहुल, रविनाथ, टीटू, जयकरण और अन्य के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में केस दर्ज कराया था, जिसमें कहा गया था कि रेव पार्टी में सांप के जहर को यूज किया गया है और इसमें एल्विश का भी हाथ है।
10 जनवरी को अगली सुनवाई
बता दें कि ये मामला कोई छोटा केस नहीं है बल्कि इस पर खूब बवाल हुआ था, क्योंकि जैसे ही इस केस में एल्विश का नाम आया और इसमें उन्हें अरेस्ट किया गया था, तो ये एक हाईप्रोफाइल केस बन गया था। इतना ही नहीं बल्कि ये लंबे समय तक चर्चा में भी रहा है। बता दें कि इस केस में सोमवार को एल्विश की अदालत में तारीख भी थी, लेकिन एल्विश सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंचा, ऐसे में अब अदालत ने 10 जनवरी को अगली सुनवाई का टाइम दिया है।
कई विवादों में आ चुका है एल्विश का नाम
गौरतलब है कि एल्विश यादव का नाम कई बार विवादों में आ चुका है और हर बार को इसकी वजह से लंबे टाइम तक चर्चा में रहते हैं। स्नेक वेनम केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ था और लंबे टाइम तक एल्विश को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थी।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan के बेटे के किरदार से हिट हुई ये हसीना, OTT पर बनी स्टार