---विज्ञापन---

अमेठी ने द‍िल तोड़ा तो इन लोगों ने कर दी प्‍यार की बौछार, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फिर बनी Smriti Irani का सहारा

Smriti Irani Receives Celebrity Support: स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट हार गई हैं। चुनाव के नतीजों से न सिर्फ जनता बल्कि खुद स्मृति ईरानी के होश उड़ गए। वहीं, अब उनकी इस हार में भी कुछ पुराने साथी उनके साथ आ खड़े हुए हैं। स्मृति को उनके पुराने साथियों का दिल से सपोर्ट मिला है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 5, 2024 16:02
Share :
Smriti Irani Receives Celebrity Support
Smriti Irani Receives Celebrity Support

Smriti Irani Receives Celebrity Support: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के लिए खास अच्छे नहीं रहे। स्मृति को इस बार हार का सामना करना पड़ा। उनकी अमेठी सीट उनसे छीन गई है। अमेठी के लोगों ने कांग्रेस का सपोर्ट करते हुए स्मृति ईरानी से गद्दी छिन ली। वहीं, अब अपनी इस हार से स्मृति ईरानी को बड़ा झटका लगा है। साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी इस हार पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक तो स्मृति ईरानी के हाथ से सीट छूट गई ऊपर से लोग उनकी हार का तमाशा बना रहे हैं।

स्मृति को हार के बाद मिला सेलेब्स का साथ 

इस मुश्किल वक्त में अब स्मृति को कुछ खास लोगों का सपोर्ट मिला है। जहां जनता ने उन्हें हरा दिया वहीं, अब कुछ पुराने साथी स्मृति के सपोर्ट में उतरे हैं। दरअसल, अब स्मृति को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने इस हार के बाद वापिस उठने के लिया हाथ पकड़ा दिया है। सोशल मीडिया पर चल रही ट्रोलिंग के बीच अब स्मृति ईरानी को हिम्मत देने के लिए तमाम सेलिब्रिटीज आगे आए हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारे उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं। चलिए देखते हैं किसने क्या कहा।

---विज्ञापन---

सितारों ने बढ़ाई स्मृति ईरानी की हिम्मत

बता दें, अमेठी से अपनी हार के बाद स्मृति ईरानी ने एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपना किया हुआ काम गिनवाते हुए अपना हाल बताया। इस पोस्ट को इंटरनेट पर वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी। ऐसे में सेलेब्स ने भी जनता की तरह ही इस पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने स्मृति के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कड़ी मेहनत करते रहो बस।’ वहीं, सोनू सूद और अमित साध ने स्मृति के पोस्ट पर हार्ट बनाया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के लिए 2 हसीनाओं के नाम आए सामने, एक तो Akshay Kumar संग कर चुकी रोमांस

मौनी रॉय से लेकर शुभांगी अत्रे तक ने किए कमेंट

टीवी की ‘नागिन’ और स्मृति ईरानी की को-स्टार मौनी रॉय ने लिखा, ‘हमेशा आपके साथ हूं।’ एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने लिखा, ‘हर दिन आपके साथ! कुछ भी आपको आपके अच्छे काम करने से नहीं रोक सकता और न ही कभी रोक पाएगा! पूरी ताकत!’ स्मृति की एक और को-स्टार जया भट्टाचार्य ने कहा, ‘चिंता मत करो डिअर। बड़ा सा हग।’ एक्टर दिलीप ताहिल बोले, ‘मंत्री महोदया, आप विजयी होंगी, बड़ी चीजें आपका इंतजार कर रही हैं, आपकी सफलता की कामना करता हूं।’ अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे ने लिखा, ‘आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है और हमारे देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा रही हैं। आप आगे बढ़ेंगी।’ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘हमेशा और हमेशा हमारे रॉकस्टार के साथ हैं।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jun 05, 2024 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें