---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

5 साल में क्यों गिरा सक्सेस रेशो, Akshay Kumar ने क्या बताई वजह?

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने इंडियन सिनेमा के गिरते सक्सेस रेशो पर खुलकर बात की है और इसका कारण क्या है? उसका खुलासा किया है। एक्टर ने क्या कहा, चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jan 22, 2025 19:33
Akshay Kumar
Akshay Kumar File Photo

Akshay Kumar: अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जो अपने मन की बात खुलकर दुनिया के सामने रख पाते हैं। चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, अक्षय कुमार हर सवाल का तीखा और मजेदार जवाब देने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, इन दिनों वो अपने को-स्टार वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के साथ अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। इसी बीच अब अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में इंडियन फिल्मों के बुरे हाल पर बात की है।

इंडियन सिनेमा की बुरी स्थिति पर आया अक्षय का बयान

दरअसल, अक्षय से इंडियन सिनेमा के गिरते सक्सेस रेशो को लेकर सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया कि पिछले 5 साल से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सक्सेस रेशो नीचे आया है, वो भी खासकर कोविड के बाद तो उन्हें क्या लगता है कि कहां गलत जा रहे हैं?’ एक्टर ने इसके जवाब में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को इसका जिम्मेदार ठहरा दिया है। अक्षय से सीधा इसका कारण ओटीटी को बता दिया। एक्टर बोले, ‘मैं कई लोगों को मिलता हूं, उनको ये रह जाता है कि ओटीटी में देख लेंगे। तो ये सबसे बड़ा कारण है।’

---विज्ञापन---

ओटीटी से बिगड़ी इंडियन सिनेमा की हालत

अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘ये फैक्ट है कि कोविड के बाद चीजें बदल गई हैं। कोविड के बाद लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जाने और वहीं चीजें देखने की आदत लग गई है। तो ये एक ऐसी आदत है जो आगे बढ़ रही है।’ आपको बता दें, कोविड के बाद से खुद अक्षय कुमार की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। अक्षय ने ज्यादातर फ्लॉप ही दी हैं। इस बात को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। ऐसे में उन्होंने इस इंटरव्यू में इंडस्ट्री की बदलती स्थिति के साथ इस साल से उन्हें क्या उम्मीदें हैं? उस पर भी बात की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan का हमलावर क्यों नहीं भाग पाया बांग्लादेश? सामने आई वजह

लक को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार?

अक्षय ने इस साल वो अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, साथ ही आने वाली फिल्मों को लेकर भी। अलग-अलग तरह की फिल्मों के साथ अक्षय कुमार पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। अक्षय अपनी फिल्मों में 70% लक चलने की उम्मीद कर रहे हैं। एक्टर चाहते हैं कि लोग थिएटर जाएं और उनकी फिल्में देखें। अब उनका लक कितना काम आता है ये तो 24 जनवरी को पता चलेगा जब उनकी फिल्म रिलीज होगी।

First published on: Jan 22, 2025 07:33 PM

संबंधित खबरें