---विज्ञापन---

Sitara On Times Square Billboard: बेटी का जलवा देख खुशी के झूमे महेश बाबू, सितारा ने टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर किया डेब्यू

Sitara On Times Square Billboard: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है। इसके लिए एक्टर हमेशा सुर्खियों में भी बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनका चर्चा में आने का कोई और कारण है। दरअसल, तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने वह कारनामा कर दिखाया है, जिसे करना हर […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 19, 2024 20:13
Share :
Sitara On Times Square Billboard
Sitara On Times Square Billboard

Sitara On Times Square Billboard: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है। इसके लिए एक्टर हमेशा सुर्खियों में भी बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनका चर्चा में आने का कोई और कारण है।

दरअसल, तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने वह कारनामा कर दिखाया है, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है। जी हां, महज 11 साल की उम्र में सितारा टाइम्स स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टारकिड बन गई हैं।

---विज्ञापन---

Sitara ने टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर किया डेब्यू

इतनी छोटी सी उम्र में ही सितारा हर जगह छा गई है। बता दें कि स्टार किड सितारा की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। साथ ही उनका हर पोस्ट भी तुरंत ही वायरल हो जाता है। बताते चलें कि सितारा पहली स्टारकिड हैं जिसने टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर डेब्यू किया है।

सोशल मीडिया पर छाई सितारा के डेब्यू की फोटोज

सितारा ने सोशल मीडिया पर अपने डेब्यू की तस्वीरें भी साझा की हैं। अपनी बेटी के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर डेब्यू से महेश बाबू खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। एक्टर ने भी बेटी की इतनी बड़ी उपलब्धि पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सितारा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ये कैप्शन

वहीं, सितारा ने अपने डेब्यू की जानकारी देते हुए जो पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- टाइम्स स्क्वायर…. हे भगवान, चिल्लाई और रोई, मैं इससे अधिक खुश नहीं हो सकती, पीएमजे ज्वैलरी आपके बिना ये नहीं कर सकती थी। इतनी ही नहीं बल्कि महेश ने भी अपने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- टाइम्स स्क्वायर को रोशन करना, तुम पर बहुत गर्व है मेरी पटाखा, ऐसे ही चमकती रहो।

मां नम्रता भी बहुत खुश

इतना ही नहीं बल्कि इस पर सितारा की मां नम्रता भी बहुत खुश हैं। उन्होंने भी पोस्ट के जरिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। सितारा की मां ने लिखा है कि- देखिए टाइम्स स्क्वायर पर किसने डेब्यू किया है, शब्द नहीं बता सकते हैं कि मैं कितनी खुश हूं। सितारा तुम्हारे सपने पूरे होता देखना बहुत ही शानदार फीलिंग है, शाइन करते रहिए मेरी सुपरस्टार।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 05, 2023 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें