TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

1 अगस्त को होगा धमाका, ZEE5 से लेकर YouTube तक पर 3 फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

1 August OTT Release: अगस्त का महीना बेहद शानदार होने वाला है। अगस्त की शुरुआत ही बेहद धांसू होगी क्योंकि थिएटर में जहां ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्में 1 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। वहीं, ओटीटी भी सुना नहीं रहेगा। 1 अगस्त को ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 3 मजेदार […]

ओटीटी पर एक साथ 3 फिल्में और सीरीज आ रही हैं। (Photo Credit- YouTube)

1 August OTT Release: अगस्त का महीना बेहद शानदार होने वाला है। अगस्त की शुरुआत ही बेहद धांसू होगी क्योंकि थिएटर में जहां 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्में 1 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। वहीं, ओटीटी भी सुना नहीं रहेगा। 1 अगस्त को ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 3 मजेदार फिल्में और सीरीज आने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफार्म पर 1 अगस्त को कौन-सी फिल्म या सीरीज रिलीज हो रही है?

सितारे जमीन पर

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' जिसे दर्शकों ने खूब सरहाया है, वो भी अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने आने वाली है। अब ये फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो रही है। हालांकि, आप इसे यूट्यूब पर फ्री में नहीं देख सकेंगे। दर्शकों को ये फिल्म देखने के लिए 100 रूपये का रेंट देना पड़ेगा। उसके बाद ही ऑडियंस यूट्यूब पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। आमिर खान की इस फिल्म को अब यूट्यूब पर कैसा रिस्पांस मिलता है? ये भी देखना होगा।

---विज्ञापन---

बकैती

'बकैती' अपकमिंग वेब सीरीज है, जो ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी होगी। ये एक फॅमिली ड्रामा है। 'बकैती' में एक परिवार फाइनेंशियल क्राइसिस के कारण एक फैसला लेता है और फिर और भी परेशानियों में घिर जाता है। इस सीरीज में राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, तान्या शर्मा, आदित्य शुक्ला और केशव साधना जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan उतरे नए मैदान में, लेटेस्ट पोस्ट से दिया हिंट

हाउसफुल 5

बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' भी अब 1 अगस्त पर ओटीटी पर एंट्री मार रही है। अमेजन प्राइम वीडियो पर इस मल्टी स्टारर फिल्म को उतारा जा रहा है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 2 अलग क्लाइमेक्स के साथ पेश किया गया था। एक मर्डर की गुत्थी को इस फिल्म में सुलझाया गया है। कातिल कौन है? अब वो आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---