TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sitaare Zameen Par में CBFC ने किए बड़े बदलाव, जानें किन-किन डायलॉग पर सेंसर की चली कैंची

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। CBFC ने फिल्म को यू/ए 13+ सर्टिफिकेट दे दिया है। वहीं फिल्म में कुछ खास बदलाव के साथ पीएम मोदी का कोट जोड़ा गया है।

सितारे जमीन पर में रिलीज से पहले हुआ बदलाव। Photo Credit- X
Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद अपनी नई फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। पिछले दिनों खबर आई थी कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से कथित तौर पर आपत्ति जताई गई थी। सेंसर ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा था लेकिन आमिर खान के हिसाब से फिल्म के लिए उचित बताते हुए बदलाव नहीं किए गए थे। इसके चलते फिल्म को रोक दिया गया था। बीते दिन खबर आई कि CBFC और आमिर खान के बीच में समझौता हो गया है। इसके बाद सितारे जमीन पर में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं।

बदलाव करने की सिफारिश

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जब आमिर खान ने CBFC की ओर से दिए गए सुझावों पर असंतुष्टि जाहिर की तो वामन केंद्रे की अध्यक्षता वाली CBFC की पुनरीक्षण समिति (RC) ने अपनी राय प्रस्तुत की। 16 जून को RC की ओर से सितारे जमीन पर की समीक्षा करने और प्रमाणन मानदंडों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई बदलाव करने की सिफारिश की गई है।

इन डायलॉग में हुआ बदलाव

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सितारे जमीन पर के कुछ डायलॉग में बदलाव किए गए हैं। जैसे कि एक सीन में पॉप आइकन माइकल जैक्सन के रेफरेंस को 'लव बर्ड्स' शब्द से बदला गया है। इसके अलावा बिजनेस वूमेन शब्द को बिजनेस पर्सन शब्द का यूज करना शामिल था। फिल्म में एक कमल वाला सीन है, जिस पर आपत्ति जताते हुए RC ने इसमें संशोधन की बात कही। ऐसा इसलिए जिससे कमल को किसी सिंबल के रूप में न देखा जाए जो राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो। यह भी पढ़ें: CBFC ने Sitaare Zameen Par को दी हरी झंडी, Aamir Khan को मिली बड़ी राहत

पीएम मोदी का जोड़ा गया कोट

CBFC के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सितारे जमीन पर के वॉयस ओवर नरेशन के साथ एक नया अस्वीकरण जोड़ा गया है। इसके अलावा मेकर्स से फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कोट (उद्धरण) जोड़ने के लिए कहा गया है। इन सभी बदलावों के बाद आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को 17 जून को यू/ए 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है।


Topics: