Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Singham Again में ‘लेडी सिंबा’ होना चाहिए था Deepika का नाम? फिर Lady Singham क्यों?

Singham Again: अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में कई बड़े सितारे हैं। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बना रखी है और अभी भी नोट छाप रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म में दीपिका का नाम 'लेडी सिंघम' ही क्यों है?

Singham Again
Singham Again: अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म उतनी तो कमाई नहीं कर सकी, जितनी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और इसने अभी भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बना रखी है।

दीपिका पादुकोण का नाम

इस फिल्म में कई बड़े सितारे हैं। फिल्म में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण भी अहम रोल निभा रही हैं। फिल्म में दीपिका का नाम 'लेडी सिंघम' है। अब सवाल ये है कि दीपिका का नाम 'लेडी सिंघम' ही क्यों है 'लेडी सिंबा' क्यों नहीं? अगर आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए, तो इसका जवाब खुद रोहित शेट्टी ने दे दिया है।

'लेडी सिंघम'

हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से पूछा गया कि फिल्म में दीपिका का नाम 'लेडी सिंघम' से ज्यादा 'लेडी सिंबा' होना चाहिए था। इस पर रोहित शेट्टी जवाब देते हुए कहते हैं कि नहीं हमेशा से ये 'लेडी सिंघम' ही था क्योंकि जो मेल केरेक्टर था, वो हमेशा सिनोनिम्स रहेगा, चाहे कितनी भी फिल्में बन जाए सिंघम से, लेकिन अगर एक वुमेन ओरिएंटेड फिल्म बन रही है, एक वुमेन कॉप आ रही है तो वो जो फर्स्ट प्रोटेगेनिस्ट है सिंघम उससे कनेक्ट होना चाहिए ना की सेकंड से।

अर्जुन कपूर विलेन के रोल में

फिल्म के दीपिका के किरदार को खूब प्यार मिला है। इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स हैं और विलेन के रोल में अर्जुन कपूर हैं। हालांकि, अर्जुन कपूर के फिल्म में होने से लग रहा था कि फिल्म कैसी होगी, लेकिन ये कमाल है और लोगों को पसंद आई।

फिल्म ने की बढ़िया कमाई

फिल्म में अर्जुन कपूर का रोल हर किसी को पसंद आया और सोशल मीडिया पर अर्जुन की तारीफों के खूब पुल बंधे।बता दें कि इस फिल्म का पहले दिन ही 'भूल-भूलैया 3' से बॉक्स ऑफिस पर सामना हुआ था। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म ने बढ़ाई कमाई की और टिकट खिड़की पर अपने पैर जमाए। यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में Dolly Chaiwala, इंटरनेट सेंसेशन ने घरवालों के लिए बनाई चाय, तो इंटरनेट पर कमेंट्स की आई बाढ़


Topics:

---विज्ञापन---