---विज्ञापन---

‘डायलॉग बदलवाए, गाना कटवाया…’, Akshay Kumar पर ऑन स्क्रीन पिता ने लगाए संगीन आरोप

Akshay Kumar: एक्टर अक्षय कुमार पर उनके को-स्टार ने बड़ा आरोप लगा दिया है। एक गलतफहमी के बाद अक्षय ने उनके साथ सेट पर क्या-क्या किया एक्टर ने अब वो रिवील कर दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 1, 2024 19:05
Share :
Akshay Kumar
Akshay Kumar

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पोल खुल गई है। एक्टर ने अपनी जो इमेज बना रखी है और उसके पीछे जो उनका असली चेहरा है अब उसका पर्दाफाश हो गया है। अक्षय एक साल में 4 फिल्में दे देते हैं और पार्टियां नहीं करते, न शराब पीते हैं और न सिगरेट। वो जल्दी सोते हैं और जल्दी उठते हैं। साथ ही उन्हें लेकर ये भी कहा जाता है कि वक्त आने पर वो अपने को-स्टार्स की मदद भी करते हैं। इतनी पॉजिटिव चीजें अक्सर अक्षय कुमार को लेकर सामने आती हैं, लेकिन इस बार उन्हें लेकर एक ऐसा बयान सामने आया है जिसके बाद एक्टर के फैंस भी हैरान रह जाएंगे।

‘सिंह इज ब्लिंग’ एक्टर ने खोली अक्षय कुमार की पोल

अब अक्षय कुमार के ऑन स्क्रीन पिता ने उन पर संगीन आरोप लगाए हैं। अब एक एक्टर ने खुलकर अक्षय कुमार की सच्चाई दुनिया के सामने रख दी है। अगर अब आप सोच रहे हैं कि यहां किसकी बात हो रही है? वो शख्स कौन है जो अक्षय कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है तो बता दें, वो फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ (Singh Is Bliing) में उनके पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर योगराज सिंह (Yograj Singh) हैं। एक्टर योगराज सिंह ने इस फिल्म में अक्षय के साथ काम करने के बाद उनके बर्ताव को लेकर खुलासा किया है।

---विज्ञापन---

अक्षय ने को-स्टार की डायरेक्टर से की शिकायत

उनका एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं एक फिल्म कर रहा था ‘सिंह इज ब्लिंग’। मैं अक्षय कुमार के फादर का रोल कर रहा था। मैं एक सीन कर रहा था, जहा एक लड़की आती है और मुझे उसे समझाना था। मुझे उस वक्त अंग्रेजी नहीं आती थी तो अचानक अक्षय को लगा कि मेरी तरफ योगराज सिंह ने उंगली कर दी। वो उठकर चले गए और डायरेक्टर के पास गए।’ बता दें, वो डायरेक्टर प्रभु देवा (Prabhu Deva) थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस को जब 1 साल 3 महीने तक नहीं मिला ढंग का काम, खौफ से करना पड़ा समझौता

डायलॉग बदलवाकर कटवा दिया गाना

योगराज सिंह ने बताया कि अक्षय ने प्रभु देवा को जाकर कहा कि ‘उन्हें जाकर कहो मेरी तरफ उंगली न करें।’ इसके बाद जब योगराज सिंह अपना डायलॉग बोल रहे थे तो अक्षय ने उनका डायलॉग बदलवा दिया। इसके बाद योगराज सिंह को ऐसा लगा कि कोई इस मुकाम पर पहुंचकर इतनी घटिया बात कैसा कर सकता है? लेकिन उन्होंने ये सोचकर जाने दिया कि उन्हें क्या लेना, छोड़ो। लेकिन उन्हें बुरा लगा, इसके बाद उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि अक्षय कुमार ने उनका एक गाना भी कटवा दिया था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 01, 2024 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें