TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

Watch: सिंगर रेखा भारद्वाज और रविकेश वत्स के ‘स्वामी जी’ ने मचाई धूम

सिंगर रेखा भारद्वाज और रविकेश वत्स के गाने ‘स्वामी जी’ (swami ji ) ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। आरवीएफ म्यूजिक ने आज ‘स्वामी जी’ गाना (swami ji song) लॉन्च किया। इसमें सबकी पसंदीदा गायिका रेखा भारद्वाज और गायक रविकेश वत्स ने अपनी आवाज दी है। इंटरनेट पर इस गाने ने लोगों का दिल […]

सिंगर रेखा भारद्वाज और रविकेश वत्स के 'स्वामी जी' ने मचाई धूम
सिंगर रेखा भारद्वाज और रविकेश वत्स के गाने 'स्वामी जी' (swami ji ) ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। आरवीएफ म्यूजिक ने आज 'स्वामी जी' गाना (swami ji song) लॉन्च किया। इसमें सबकी पसंदीदा गायिका रेखा भारद्वाज और गायक रविकेश वत्स ने अपनी आवाज दी है। इंटरनेट पर इस गाने ने लोगों का दिल जीत लिया है। रविकेश केवल एक लेखक ही नहीं बल्कि एक गायक और संगीतकार भी हैं। क्रिएटिव जीनियस रविकेश ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल रविकेश वत्स भी लॉन्च किया है। उनका गाना 'स्वामी जी' लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है। एक मनमोहक पोस्टर और रोमांचकारी वीडियो के साथ इसको लॉन्च किया गया है। रिलीज होने से पहले ही गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब गाना सबके सामने है। रिलीज होते ही यह टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है। और पढ़िए -  21 साल बाद भारत में लौटा मिसेज वर्ल्ड का ताज, जम्मू की सरगम कौशल ने जीता खिताब, देखें वीडियो रविकेश वत्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। यह गाना रविकेश वत्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे कृपया देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।" रविकेश द्वारा निर्मित और रचित इस गाने का निर्देशन सुभेंद्र पाल ने किया है। इस मौके पर गायिका रेखा भारद्वाज ने कहा, "मुझे रविकेश और उनकी टीम के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। यह वीडियो गीत काफी ऊर्जावान है। इस गीत की यात्रा बहुत दिलचस्प है।" 'स्वामी जी' गीत सभी मुख्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। गाने का स्टाइल बहुत ही उत्साहित करने वाला है। यह निश्चित रूप से आपके पैरों को थिरकने के लिए मजबूर कर देगा। और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---