---विज्ञापन---

Pankaj Udhas Last Rites: अंतिम विदाई में रो रोकर बेटी बेहाल, कौन-कौन से सेलेब्स पहुंचे?

Pankaj Udhas Last Rites Video: पंकज उधास की अंतिम यात्रा चल रही है। उनके इस अंतिम सफर का हिस्सा बनने बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचे हैं। सभी अब नम आंखों से पद्मश्री से सम्मानित सिंगर को विदा कर रहे हैं। उनकी अंतिम यात्रा में एक्ट्रेस विद्या बालन, सिंगर शंकर महादेवन, अनूप जलोटा, शान, अन्नू मलिक और सोनू निगम जैसे सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 27, 2024 17:21
Share :
Pankaj Udhas Last Rites Video
पंकज उधास की अंतिम यात्रा

Pankaj Udhas Last Rites Video:मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) के निधन से सभी लोग दुखी हैं। बीते दिन इस दुखद खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। कैंसर से पीड़ित सिंगर पंकज उधास का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। आज उनकी उनकी यात्रा चल रही है। राजकीय सम्मान के साथ सिंगर को विदाई दी जा रही है। अब उनके अंतिम सफर की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। सभी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज पंकज उधास की अंतिम यात्रा का हिस्सा बनने पहुंचे हैं। इस दौरान सिंगर की बेटे के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। उनकी दोनों ही बेटियों का इस वक्त रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

सिंगर की बेटी के नहीं थम रहे आंसू

सिर से पिता का साया उठने के बाद छोटी बेटी रीवा उधास (Reva Udhas) बेहाल नजर आ रही हैं। ये वीडियो देख फैंस का भी दिल टूट गया है। रीवा उधास की हालत देख सभी की आंखों से आंसू छलक आए हैं। हर कोई उनके परिवार के बारे में सोचकर दुखी है जो इस वक्त इस दर्द से जूझ रहा है। सफेद कपड़ों में अपने पिता की मौत का शोक मनाने के लिए बेटी को रोते हुए आते देख फैंस के दिलों के लाखों टुकड़े हो गए हैं। जिस वक्त से उनका परिवार टूटा है अब वो देख सभी को दुख हो रहा है। ऐसे में उन्हें सहारा देने अब कई सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं।

अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) को पंकज उधास की अंतिम विदाई का हिस्सा बनते हुए देखा गया है। जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) भी इस दौरान काफी भावुक नजर आए। शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) भी पंकज उधास की अंतिम यात्रा का हिस्सा बने हैं। सोनू निगम (Sonu Nigam) को तो हाल देखकर ही फैंस हिल गए हैं। सिंगर इस खबर से काफी आहत हुए हैं। उनका चेहरा पूरी तरह से मुरझाया हुआ दिखाई दे रहा है।

ये सेलेब्स भी हुए शामिल

सिंगर अनूप जलोटा (Anup Jalota) भी अपने खास दोस्त को आखिरी बार देखने आए। मुंबई के वर्ली श्मशान में सिंगर का इस वक्त अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), सिंगर शान (Shaan), अन्नू मलिक (Anu Malik) सहित तमाम लोग आज एक साथ आए हैं ताकि वो सिंगर के अंतिम दर्शन कर सकें।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 27, 2024 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें