---विज्ञापन---

मशहूर सिंगर की मां-बहन ने एक ही दिन में दम तोड़ा, दोहरे सदमे से बेहोश हुई ग्रैमी अवार्ड विनर

Singer Mariah Carey Mother-Sister Passed Away: ग्रैमी अवॉर्ड विनर मारिया कैरी को दोहरा सदमा लगा है, जिससे वो बेहोश तक हो गईं। दरअसल, उनकी मां और बहन ने एक ही दिन में अपना दम तोड़ दिया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 27, 2024 08:52
Share :
Mariah Carey
Mariah Carey.

Singer Mariah Carey Mother-Sister Passes Away: फेमस इंटरनेशनल सिंगर मारिया कैरी को लेकर दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। उन्होंने एक ही दिन में अपनी मां पेट्रीसिया और बहन एलिसन को खो दिया है। दोनों के निधन से ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बात की जानकारी मारिया ने खुद अपने एक इंटरव्यू में दी है। उन्होंने बताया कि ये वीकेंड उनके लिए कितना दुखदायी रहा है, जब एक ही दिन में उनके दिल के दो टुकड़े उनसे दूर हो गए। इस अनहोनी से वो अभी तक सदमे में हैं। हालांकि मारिया कैरी ने अपनी मां और बहन की मौत की वजह का खुलासा नहीं किया है। इस दुखद खबर के बाद से सिंगर के प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर सांत्वना दे रहे हैं।

सिंगर ने खुद दी दुखद सूचना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर मारिया कैरी ने बीते दिनों पीपल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां पेट्रीसिया और बहन एलिसन एक ही दिन उन्हें छोड़कर चली गईं। उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल टूट गया जब मैंने पिछले हफ्ते अपनी मां को हमेशा के लिए खो दिया। दुख की बात ये है कि इस सदमे से मैं उभरी नहीं कि मेरी बहन भी उसी दिन मुझे छोड़कर चली गई। उसकी भी मौत हो गई।’ सिंगर ने आगे कहा कि ‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैं अपनी मां के निधन से पहले आखिरी हफ्ते में उनके साथ थी। हमने साथ में समय बिताया।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Anupamaa छोड़ रहे रुपाली और गौरव? क्या लीप के बाद नहीं दिखेगी ‘मान’ की जोड़ी!

मुश्किल दौर से गुजर रहीं मारिया

मारिया कैरी ने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘मुझे जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, मैं उसकी सराहना करती हूं। इस मुश्किल वक्त में आप लोग मेरी प्राइवेसी का सम्मान कर रहे हैं इसके लिए आपका धन्यवाद।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर की मां पेट्रीसिया एक जूलियार्ड-ट्रेंड ओपेरा सिंगर होने के साथ वोकल कोच भी थीं। उन्होंने एल्फ्रेड रॉय कैरी से शादी की थी। उनके तीन बच्चे थे, एलीसन, मारिया और मॉर्गन। हालांकि मारिया कैरी महज तीन साल की थीं, जब पेट्रीसिया और एल्फ्रेड का तलाक हो गया था।

मां के साथ रिश्ते का किया जिक्र

मारिया कैरी ने आगे बताया कि उनका रिश्ता मां के साथ काफी उलझा सा रहा है। इस बात का जिक्र सिंगर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द मीनिंग ऑफ मारिया कैरी’ में भी किया है। साल 2020 में आई इस ऑटोबायोग्राफी में मारिया ने लिखा है कि ‘मेरी जिंदगी की तरह ही मेरा मां के साथ रिश्ता भी कॉन्ट्रडिक्शन और कई तरह के इमोशन्स से भरपूर रहा है। ये सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट नहीं था बल्कि ये रिश्ता रेनबो के रंग की तरह इमोशन्स से भरा हुआ था।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Aug 27, 2024 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें