TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Atif Aslam: आतिफ असलम के घर आई नन्हीं परी, सिंगर ने लिखा- ”मेरे दिल की नई रानी आ गई है”

Atif Aslam: मशहूर सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) के घर नन्हीं परी का जन्म हुआ हैं। इसकी जानकारी खुद सिंगर आतिफ असलम ने इंस्टाग्राम पर दी है। सिंगर और उनकी पत्नी एक प्यारी सी बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं और बहुत खुश हैं। सिंगर के घर तीसरी बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी […]

Atif Aslam
Atif Aslam: मशहूर सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) के घर नन्हीं परी का जन्म हुआ हैं। इसकी जानकारी खुद सिंगर आतिफ असलम ने इंस्टाग्राम पर दी है। सिंगर और उनकी पत्नी एक प्यारी सी बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं और बहुत खुश हैं। सिंगर के घर तीसरी बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है।

आतिफ असलम ने फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज

सिंगर आतिफ असलम ने फैंस को ये गुड न्यूज देते हुए एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सिंगर आतिफ असलम ने अपनी लाडली की पहली झलक भी दिखाई है। बता दें कि आतिफ की पत्नी ने 23 मार्च को बेटी को जन्म दिया। आतिफ ने बेटी को अपने दिल की रानी बताया और एक भावुक करने वाला पोस्ट भी लिखा है।
और पढ़िए – Filmmaker Pradeep Sarkar Death: नेशनल अवॉर्ड विनर प्रदीप सरकार का निधन, 50 साल की उम्र में किया था डायरेक्टोरियल डेब्यू

सिंगर आतिफ ने लिखा भावुक करने वाला कैप्शन

सिंगर आतिफ (Atif Aslam New Song) ने लिखा है कि 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ, मेरे दिल की नई रानी आ गई है। बेबी और सारा दोनों एकदम ठीक हैं, प्लीज हमारे लिए दुआ करिए, हालिमा आतिफ असलम की तरफ से रमादान मुबारक,' सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam Wife) के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं और सभी उनके बधाई दे रहे हैं।

आतिफ और सारा के पहले से हैं दो बेटे

बता दें कि आतिफ असलम और सारा भरवानी (Atif Aslam and Sara Bharwani) ने 29 मार्च 2013 को पाकिस्तान के लाहौर में शादी की थी। साथ ही सिंगर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बता दें कि आतिफ और सारा के पहले से दो बेटे हैं, जो अब्दुल अहद और आर्यन असलम हैं।
और पढ़िए – Kangana Ranaut Manali House: कंगना का मनाली में बना है महल जैसा घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

इन गानों के लिए मशहूर हैं आतिफ 

साथ ही अब सिंगर आतिफ के घर बेटी का जन्म हुआ हैं, जिससे आतिफ और उनकी पत्नी बहुत खुश हैं। इसके साथ ही बता दें कि आतिफ असलम (Atif Aslam Bollywood Songs) बॉलीवुड में 'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्ही हो', 'वो लम्हें वो बातें' जैसे गानों के लिए मशहूर हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.