TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Ikkis की Simar Bhatia पर अक्षय कुमार ने लुटाया प्यार, आखिर ‘खिलाड़ी कुमार’ संग एक्ट्रेस का क्या है कनेक्शन?

Simar Bhatia Akshay Kumar Connection: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 'इक्कीस' की एक्ट्रेस सिमर भाटिया के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है. इसमें अक्षय कुमार ने सिमर के डेब्यू की बात करते हुए उनके लिए स्पेशल नोट लिखा है.

अक्षय कुमार ने की सिमर भाटिया की तारीफ

Simar Bhatia Akshay Kumar Connection: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 'इक्कीस' फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. क्रिसमस के दिन रिलीज होने वाली ये फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म कहलाई जाएगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं धर्मेंद्र और अगस्त्य के साथ-साथ एक और नाम चर्चाओं में है और ये नाम है सिमर भाटिया का. सिमर भाटिया 'इक्कीस' फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही हैं. हाल ही में सिमर के लिए अक्षय कुमार ने स्पेशल पोस्ट शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है. चलिए आपको भी अक्षय कुमार और सिमर भाटिया में आपस में क्या कनेक्शन है?

अक्षय कुमार-सिमर भाटिया का कनेक्शन

अक्षय कुमार और सिमर भाटिया का कनेक्शन काफी स्पेशल है. दरअसल सिमर अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं. इस हिसाब से अक्षय कुमार सिमर भाटिया के मामा हुए. वहीं मामा-भांजी में काफी क्लोज रिश्ता है. अब जब सिमर भी अपने मामा के नक्शेकदम पर चलकर इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं तो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर भांजी सिमर के लिए खास पोस्ट शेयर की है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘इक्कीस’ में नजर आने वाली सिमर भाटिया? अगस्त्य नंदा संग करेंगी रोमांस, अक्षय कुमार से है कनेक्शन

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार का स्पेशल पोस्ट

अक्षय कुमार ने 'इक्कीस' फिल्म का पोस्टर शेयर किया जिसमें सिमर दिखाई दे रही हैं. वहीं कैप्शन में अक्षय ने लिखा, 'जिस बच्ची को मैं गोद में उठाकर चलता था, आज उसे फिल्मों में कदम रखते देखना सच में जिंदगी का पूरा चक्र जैसा लगता है. सिमर, मैंने तुम्हें एक शर्मीली, मां के पीछे छिपने वाली बच्ची से एक आत्मविश्वासी लड़की बनते देखा है, जो अब कैमरे के सामने बिल्कुल तैयार खड़ी है. सफर आसान नहीं होगा लेकिन मुझे पता है कि तुम अपनी मेहनत, ईमानदारी और जिद के साथ आगे बढ़ोगी, जैसा हमेशा हमारा परिवार करता आया है. हमारा भाटिया फंडा बस इतना है: दिल लगाकर काम करो, और बाकी यूनिवर्स पर छोड़ दो. मुझे तुम पर बहुत गर्व है, बेटा. दुनिया अब सिमर भाटिया को देखने वाली है लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से स्टार हो. चमकते रहो. जय महादेव.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो हसीना, जिसने एक फिल्म में पहना था 200 किलो सोना, सिक्योरिटी के लिए सेट पर थे 50 गार्ड, पहचाना क्या?

सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट

भांजी सिमर भाटिया के लिए शेयर किए अक्षय कुमार के इस स्पेशल पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. इसमें हुमा कुरैशी, टिस्का चोपड़ा और निमरत कौर जैसे कलाकार शामिल हैं. वहीं फैंस भी सिमर को डेब्यू के लिए बधाई दे रहे हैं. 


Topics:

---विज्ञापन---