Sikandar And L2 Empuraan Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को तीन दिन हो गए हैं और इसकी कमाई में कुछ खास उछाल नहीं देखा जा रहा है। ये बात अलग है कि तीसरे दिन सलमान खान ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म ‘L2: एम्पुरान’ की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। इस फिल्म ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है, आइए जानते हैं…
‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। वहीं दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है। प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘सिकंदर’ ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 35.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 19.25 करोड़ कमाए। रिलीज के दूसरे दिन इसने 39.37 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 11.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘सिकंदर’ ने ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ा
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी रिलीज के तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ ने 19 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। हालांकि अपनी दो दिन की कमाई से ही ‘सिकंदर’ ने वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन 105.89 करोड़ रुपये कमा लिए और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ‘छावा’ ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये कमाए थे। बता दें कि तीन दिन में ‘सिकंदर’ का कुल इंडियन कलेक्शन 74.5 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: पुष्पा 2′ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन बदलेंगे अपना नाम? अंक ज्योतिष से क्या मिली सलाह
‘L2: एम्पुरान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उधर, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म ‘L2: एम्पुरान’ को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये 5वें दिन की कमाई से बेहद कम कलेक्शन है। बता दें कि ‘L2: एम्पुरान’ ने 5वें दिन सोमवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके मुकाबले फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखी जा रही है।
‘L2: एम्पुरान’ का टोटल कलेक्शन
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म ‘L2: एम्पुरान’ की टोटल कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 79.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। ऐसे में अपना बजट निकालने में ‘L2: एम्पुरान’ अभी काफी पीछे चल रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में मोहनलाल की फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है?