TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘कभी घर में घुसकर, तो कभी सलीम खान…’, Salman Khan को कब-कब मिली जान से मारने की धमकी?

सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इसके पहले भी कई बार भाईजान को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। आइए जानते हैं कि सलमान को कब-कब इस तरह की धमकियां मिली हैं?

Salman khan
सलमान खान को बार-बार जान से मारने की धमकी मिलती रही है। आज भी सुबह भाईजान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सलमान को जान से मारने की धमकी मिली हो। जी हां, बीते एक साल में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आइए जानते हैं कि आखिर सलमान को कब-कब इस तरह की धमकी मिली है?

सलमान खान को कब-कब मिली जान से मारने की धमकी?

2018 में रवि पुजारी ने दी धमकी

ये तो सभी जानते हैं कि 2018 में सलमान खान को अवैध हथियार के आरोप में बरी कर दिया गया था। उस वक्त सुनने में आया था कि भाईजान को डॉन रवि पुजारी की ओर से उनके वकील हस्तीमल सारस्वत को जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं बल्कि इस घटना के बाद से ही सलमान की सुरक्षा को टाइट किया गया था।

2020 में मिली थी धमकी

सलमान खान को साल 2020 में भी जान से मारने की धमकी मिली चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर राहुल को सलमान के मर्डर के लिए भेजा गया था। राहुल को बिश्नोई गैंग का अहम हिस्सा बताया जाता है।

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आया कॉल

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था। जी हां, ट्रेलर लॉन्च की रात को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल आया था, जिसमें सलमान को मारने की धमकी दी गई थी।

सलीम खान को वॉक के दौरान धमकी

सलमान खान के पिता सलीम खान 2024 में एक दिन वॉक पर गए थे और तभी एक स्कूटी सवार और महिला, जिसने बुर्का पहना था वो कहकर गई कि ‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?’ हालांकि, जब दोनों को पुलिस हिरासत में लिया गया तो दोनों ने कहा कि वो मजाक कर रहे हैं।

2024 में घर पर हुई थी फायरिंग

गौरतलब है कि साल 2024 में सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी। इस दौरान मामला बेहद गरमा गया था और पुलिस ने बेहद गहनता से मामले की जांच भी की थी। हालांकि, इस घटना के बाद लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलती रही है। लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार ये धमकियां मिल चुकी हैं।

लॉरेंस से समझौता करने की मांग

बीते साल ही सलमान खान को माफी मांगने और लॉरेंस से समझौता करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग भी की गई थी। वहीं, अब फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है और कहा गया है कि घर में घुसकर मारेंगे। इतना ही नहीं बल्कि धमकी देने वाले ने ये भी कहा है कि भाई की कार को बम से उड़ा देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें- ‘नो इंटरनेट, हाई सिक्योरिटी…’, कैसे हुई थी Randeep Hooda की शादी? परिवार वाले भी नहीं थे राजी


Topics:

---विज्ञापन---