---विज्ञापन---

Sidharth Shukla Birth Anniversary: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ के जन्मदिन पर ऐसे किया उनको याद, पोस्ट देख फैंस भी हुए भावुक

Sidharth Shukla Birth Anniversary: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने ‘बिग बॉस 13’ में अपने प्रदर्शन से शो के साथ-साथ सबका दिल जीत लिया और यहीं से उनके जीवन में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की एंट्री भी हुई थी। इनकी लव स्टोरी को फैंस से खूब प्यार भी मिला। साथ में फैंस ने इनको […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 15, 2022 16:46
Share :

Sidharth Shukla Birth Anniversary: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने ‘बिग बॉस 13’ में अपने प्रदर्शन से शो के साथ-साथ सबका दिल जीत लिया और यहीं से उनके जीवन में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की एंट्री भी हुई थी।

इनकी लव स्टोरी को फैंस से खूब प्यार भी मिला। साथ में फैंस ने इनको sidnaaz नाम भी दिया था। वहीं एक बड़ी जीत हासिल करने के बाद किसे पता था कि वो महज 40 के उम्र में हम सबको छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह देगें और उनकी ये लव स्टोरी अधूरी रह जाएगी।

---विज्ञापन---

Urfi Javed के इस Hot लुक ने सारी हदें की पार, देखें कैसे साइकिल की चैन को बनाया अपनी ड्रैस

अगर सिद्धार्थ आज जीवित होते तो अपना 41वां जन्मदिन मना रहे होते, पर अफ़सोस ऐसा नहीं है। लेकिन शहनाज ने इस खास मौके पर उनके साथ की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर कर उनको याद किया है।

यहां देखें शहनाज का पोस्ट

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट के स्टोरी में सिद्धार्थ के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सच में बहुत प्यारी हैं और उनके स्ट्रांग बॉन्डिंग को दिखा रही हैं। तस्वीरों में से एक में वे हाथ पकड़े हुए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर उन्होंने केक भी काटा। शहनाज गिल द्वारा दिवंगत स्टार को दी गई श्रद्धांजलि पर सिडनाज के प्रशंसक काफी भावुक हैं।

वहीं शहनाज ने एक पोस्ट भी किया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला के फेस पर एक मुस्कान है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘वह उन्हें फिर से देखेंगी।’ शहनाज के इस पोस्ट ने फैंस को और भावुक कर दिया है। एक यूजर ने कहा- ‘हमेशा और हमेशा के लिए, हैप्पी बर्थडे #sidharthshukla #sidnaaz।’ दूसरे ने कहा- ‘आई मिस यू सिद्धार्थ।’ एक अन्य ने कमेंट किया- लेजेंड कभी नहीं मरते, मिस यू Sid, ढेर सारा प्यार, हैप्पी बर्थडे।’

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 12, 2022 05:56 PM
संबंधित खबरें