‘भिखारी से भीख मांग रही हैं आंटी’, Palak Tiwari के इस वीडियो पर फूटा नेटिज़ेंस का गुस्सा
Image Credit: Instagram
Palak Tiwari Viral Video: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी पलक अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। वहीं, कई बार एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ता है। वहीं, एक बार फिर पलक तिवारी चर्चाओं में हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स ने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या है इस वीडियो में।
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma डेथ केस में हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, Sheezan Khan को फिर लगा बड़ा झटका
वायरल हुआ पलक का वीडियो
दरअसल, अब पलक को पैपराजी ने कैफे से निकलते हुए स्पॉट किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नज़र आईं। आप देख सकते हैं उन्होंने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ है। इस दौरान उनके पास सिल्वर कलर का बैग भी दिख रहा है। ऐसे में जब वो अपनी कार के पास पहुंची तो वहां एक औरत उनके पास आकर भीख मांगने लगी। लेकिन पलक ने उस औरत को पैसे नहीं दिए और वो अपनी कार में बैठ गईं। बस अब उस औरत की मदद न करने की वजह से लोगों ने पलक तिवारी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
ट्रोलर्स के निशाने पर आई पलक
बता दें, पलक ने उस महिला से कहा कि उनके पास कैश नहीं है इसलिए वो उनकी मदद नहीं कर सकती। लेकिन ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को बावजूद इसके निशाने पर ले लिया। अब इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर जमकर रियेक्ट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में एक यूज़र ने लिखा, 'भिखारियों को अब QR रखने की जरूरत है फिर क्या बोलते हैं देखते हैं।' एक ने कहा, 'अगर मैं वहां होती, तो मैंने अपने ड्राइवर से पूछा होता और उसे पैसे दे दिए होते। दयालुता के छोटे-छोटे कार्य बहुत आगे तक जाते हैं!' एक ने कहा, 'सबसे बड़ी बुखारी है ये।' एक शख्स ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, 'ये तो राखी है बुर्के में।'
जमकर हो रहीं ट्रोल
वहीं, एक कमेंट आया, 'हे ! प्रभु हे! हरिराम ये क्या हुआ इतने सारे कपड़े वो भी एक साथ।' कोई बोला, 'भिखारी से भीख मांग रही हैं आंटी।' एक यूज़र ने कहा, 'कुछ तुम ही उसको दे देती तो उसका भला हो जाता।' एक भड़के हुए ट्रोलर ने कमेंट किया, 'ये खुद फिल्म बनाने के लिए भीख मांगते हैं और किसी की क्या मदद करेंगे।' किसी ने लिखा, 'हद है 5,10 रुपये तक नहीं दिए जाते।' किसी ने निराशा जताते हुए कहा, 'बहुत दुखद, गरीबों को नजरअंदाज क्यों किया जाता है।' एक कमेंट आया, 'इसके पास कैश नहीं है बहुत दुखद है। अफसोस की बात हे जरा सा भी ख्याल नहीं आया इसको। एक बुजुर्ग औरत दुआ दे रही थी।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.