TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Shrutika को मिला नॉमिनेशन का कंट्रोल, Bigg Boss के घर में कौन बनेगा उनका निशाना?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस सीजन 18' में आज जो नॉमिनेशन होंगे उसमें क्या होने वाला है ये पहले ही जान लेते हैं। बिग बॉस इस बार के नॉमिनेशन को कंट्रोल करने की ताकत श्रुतिका को दे देंगे।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस सीजन 18' में हर दिन कोई न कोई बवाल हो ही रहा है। इस बार कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे आए हैं जो शो में सिर्फ झगड़ते हुए और दूसरों के काम में टांग घुसाते हुए ही नजर आ रहे हैं। इन्हीं से छुटकारा पाने का आज सभी घरवालों को अच्छा मौका मिलेगा। दरअसल, आज बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। जब भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया होती है तो झगड़ा जरूर होता है। सबके असली चेहरे सामने आ जाते हैं। आज होने वाले टास्क में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।

श्रुतिका को मिली स्पेशल पावर

आपको बता दें, अब कलर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर 'बिग बॉस 18' के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में आज रात होने वाले नॉमिनेशन टास्क की एक झलक देखने को मिल रही है। बिग बॉस ने श्रुतिका को नॉमिनेशन का कंट्रोल थमा दिया है। अब वहीं, आज के नॉमिनेशंस को कंट्रोल करेंगी। उनके हाथ स्पेशल पावर आएगी जो किसी एक शख्स को काफी भारी पड़ने वाली है। अब वो शख्स कौन होगा इसका भी इस प्रोमो वीडियो में खुलासा हो गया है।

कौन बना श्रुतिका का टारगेट?

श्रुतिका के निशाने पर कौन होगा वो रिवील हो गया है। आपको बता दें, श्रुतिका सीधे-सीधे अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देंगी। अविनाश वैसे भी ज्यादातर सभी घरवालों के निशाने पर हैं। पिछले एक हफ्ते से उनके सभी से झगड़े चल रहे हैं, कभी वो करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) से भीड़ रहे हैं तो कभी चुम दरांग (Chum Darang) और उनके बीच जंग छिड़ी हुई नजर आ रही है। ऐसे में श्रुतिका अविनाश को आज रात नॉमिनेशन टास्क में निशाना बनाने वाली हैं। यह भी पढ़ें: क्या कैंसर से डर गईं Hina Khan? पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘फिर इस जन्म में मुलाकात न हो’

श्रुतिका और अविनाश में छिड़ी जंग

उन्होंने अविनाश को नॉमिनेट करने का कारण भी दिया है। श्रुतिका ने कहा, 'दूसरों को निचा दिखाना ये बहुत बुरी अप्रोच है।' इसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ जाएगी और माहौल गर्म हो जाएगा। दोनों एक-दूसरे को खरी खोटी सुनाएंगे और श्रुतिका तो ये भी कह देंगी- 'जितने तू पैसे ले रहा है न, उससे ज्यादा एक्टिंग कर रहा है। अमेजिंग एक्टिंग।' इसके जवाब में अविनाश कहेंगे, 'मैं एक्टर तो हूं तू तो वो भी नहीं है, आई क्यों है यहां पर? गेट खोलकर बीच से निकालकर बाहर कर दूंगा। मैं तुम्हे चैलेंज करता हूं।'


Topics:

---विज्ञापन---