---विज्ञापन---

Shruti Haasan के पीछे पड़ा एक अनजान शख्स, एक्ट्रेस का पीछा करते-करते पहुंचा एयरपोर्ट; जानें क्या पूरा मामला?

Shruti Haasan Viral Video: हाल में ‘वाल्टर वीरय्या’ (Waltair Veerayya) फिल्म में नजर आने वाली साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) का एक डराने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें खुद एक्ट्रेस भी काफी डरी और चौंकी हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, वीडियो में साफ देखा जा सकता है […]

Edited By : Vandana Saini | Sep 19, 2023 07:59
Share :
Shruti Haasan Viral Video
Shruti Haasan Viral Video

Shruti Haasan Viral Video: हाल में ‘वाल्टर वीरय्या’ (Waltair Veerayya) फिल्म में नजर आने वाली साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) का एक डराने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें खुद एक्ट्रेस भी काफी डरी और चौंकी हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक अनजान शख्स काला चश्मा लगाए एक्ट्रेस का लगातार पीछा कर रहा है। जहां भी एक्ट्रेस जाती है वो शख्स वहीं नजर पीछे-पीछे जाता है। हद तो जब हो गई जब वो शख्स एक्ट्रेस का पीछा करते हुए एयरपोर्ट के पार्किंग ऐरिया तक आ जाता है।

वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद लोग काफी नारागजी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, उस अनजान शख्स की ऐसी हरकत करने के बाद श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने उसकी जमकर क्लास लगा दी। साथ ही वीडियो पर बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं एक बकवास एक्ट्रेस हूं…’, जब ‘खल्लास गर्ल’ Isha Koppikar ने खोली थी फिल्म इंडस्ट्री की पोल

कौन था वो अनजान शख्स?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो अनजान शख्स श्रुति हासन का लगतार पीछा करने की कोशिश करता है। हालांकि, एक्ट्रेस की के सिक्योरिटी कमांडर्स साथ थे, लेकिन एक अनजान शख्स का ऐसा पीछा करना या ऐसी हरकते करना किसी को भी डरा सकता है। लगातार पीछा करने के बाद जब श्रुति बेहद परेशान भी हो गई, तब वो गुस्से में बोलती नजर आ रही है कि ‘वो पीछे क्यों खड़ा है?’। वीडियो में श्रुति थोड़ी परेशान और गुस्से में उस अनजान शख्स से कहती है कि ‘मैं आपको नहीं जानती हूं कि आप कौन हो और मेरे पीछे क्यों आ रहे हैं?’, जिसके बाद एक्ट्रेस कार में बैठकर चली जाती है।

Shruti Haasan के वर्कफ्रंट की बात

बता दें कि हाल में श्रुति हासन को फिल्म ‘वाल्टर वीरय्या’ (Waltair Veerayya) में देखा गया था। इसके अलावा जल्द निर्देशन प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी रही ‘बाहुबली’ (Baahubali) स्टारर प्रभास (Prabhas) के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ (Saalar) में नजर आने वाली हैं। साथ ही उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो नजर आने वाली हैं। साथ ही श्रुति अपने प्रोफेश्न लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड शांतनु को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 19, 2023 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें