Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Shraddha Arya ने बच्चे के जन्म से पहले लिया शॉकिंग फैसला, सुन टूट जाएंगे फैंस के दिल

Shraddha Arya: श्रद्धा आर्य ने मां बनने से पहले एक बुरी खबर दे दी है। एक्ट्रेस ने अब अपना पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' छोड़ने का फैसला फैंस को सुना दिया है।

Shraddha Arya
Shraddha Arya: श्रद्धा आर्य जल्द ही गुड न्यूज सुनाने वाली हैं। एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं और उनके बेबी का इंतजार हर एक फैन कर रहा है। ऐसे में सभी की नजरें श्रद्धा आर्य के सोशल मीडिया पर टिकी हैं कि न जाने कब एक्ट्रेस बेबी के आने की गुड न्यूज सुना दें। लेकिन इस अच्छी खबर का इंतजार करते हुए फैंस को एक दिल तोड़ देने वाली खार मिल गई है। अब श्रद्धा आर्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है।

श्रद्धा आर्य ने दी बैड न्यूज

श्रद्धा आर्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो अपने पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' की तस्वीरें दिखाती हुई नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में एक बेहद इमोशनल गाना चल रहा है। शो से जुड़ी सभी करण-प्रीता की यादें इस वीडियो से ताजा हो गई हैं। इसे शेयर करने के पीछे की क्या वजह है? ये श्रद्धा ने अपने खास नोट में रिवील की है। देखते हैं श्रद्धा ने अपने इस पोस्ट में क्या कहा है?

साढ़े सात साल बाद छोड़ा शो

एक्ट्रेस ने लिखा, 'आप यकीन नहीं करेंगे कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट किया क्योंकि... कुछ भी नहीं... कोई भी शब्द ये बयां नहीं कर सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है... वो मोमेंट जब मैं अपने सबसे सफल, पोषण करने वाले, संतुष्टिदायक, स्थायी और वफादार काम को अलविदा कहती हूं। कुंडली भाग्य। इस शो ने मुझे बड़ा होते देखा है। एक मूर्ख-नासमझ यंग लड़की से एक मैरिड जिम्मेदार (अब) मां बनने तक। तो आप इमेजिन कर सकते हैं कि ये जर्नी मेरे दिल के कितने करीब रही है।' यह भी पढ़ें: Bigg Boss से ज्यादा कंट्रोवर्शियल हैं ये 5 टीवी शोज, Shilpa Shinde से Rupali Ganguly तक को लेकर हुआ विवाद

एक्ट्रेस ने किया सभी का शुक्रिया

श्रद्धा आर्य ने आगे लिखा, 'प्रीता बनने के साढ़े सात साल फैंसी कपड़े, फेम, पॉपुलैरिटी, शानदार वर्क टीम और को-एक्टर्स, ट्रेवल, ग्लैमर, चैलेंजिंग सीन्स, डांस, ड्रामा और वो सब कुछ जो एक आर्टिस्ट की परफेक्ट लाइफ का निर्माण करता है, के साथ एक वास्तविक जीवन की फेरी टेल से कम नहीं थे। इस शानदार लाइफ एक्सपीरियंस के लिए मुझे चुनने के लिए एकता कपूर को धन्यवाद! zee tv, मेरे सभी को-स्टार्स, शो के क्रू, डायरेक्टर्स, राइटर, सिनेमैटोग्राफर्स, ADs, EPs, प्रोडक्शन हेड्स, स्टाइलिस्ट, ब्यूटीफाइंग टीम, स्पॉट दादा और इस जर्नी को संभव, सफल, आरामदायक और बहुत खुशहाल बनाने के लिए शामिल सभी लोगों को धन्यवाद! कुंडली भाग्य तुम हमेशा मेरे बच्चे रहोगे।'


Topics:

---विज्ञापन---