Sholay Untold Stories: हिंदी सिनेमा में 'शोले' कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है. इससे जुड़े इतने किस्से मशहूर हैं, जिसने इसे खास बनाया. 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की खास जोड़ी, बसंती का नात और गब्बर के आतंक के लिए जानी जाती है. लेकिन इसी सेट पर अमिताभ के साथ एक बड़ा हादसा होते होते टल गया था. आइए जानते हैं ये अनसुना किस्सा.
यह भी पढ़ें: ‘वो मुझे लाइक…’, Karan Aujla ने किसके लिए कही ये बात? चीटिंग विवाद के बीच सिंगर का पुराना वीडियो वायरल
---विज्ञापन---
शोले का क्लाइमैक्स
अमिताभ बच्चन (जय) और धर्मेंद्र (वीरू) की जोड़ी, गब्बर सिंह के डायलॉग और क्लाइमेक्स का रोमांच लोगों के दिल में बसा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महान फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन की जान को बड़ा खतरा हो गया था?
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘मैंने बिग बॉस में भी…’, करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के संग रिश्ते पर कही ये बड़ी बात, जिंदगी में आया बड़ा बदलाव
सेट पर मचा गया था हड़कंप
फिल्म का क्लाइमेक्स सीन बहुत महत्वपूर्ण था. इसमें वीरू (धर्मेंद्र) को जल्दी-जल्दी गोलियां उठाकर बंदूक में भरनी थीं. लेकिन शूटिंग के दौरान यह सीन कई बार फेल हो रहा था. धर्मेंद्र को गोलियां उठाते ही गिर जाती थीं. 2-3 बार कोशिश करने के बाद वे काफी गुस्से में आ गए. वहीं अमिताभ उस समय पहाड़ी पर खड़े हुए थे. तभी धर्मेंद्र ने नीचे से गुस्से में पास पड़ी असली गोलियां बंदूक में भर लीं. सीन में सिर्फ गोलियां लोड करनी थी, लेकिन धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर ऊपर की ओर फायर कर दिया.
असली गोली तेज आवाज के साथ निकली. अमिताभ बच्चन ने बाद में बताया कि उन्हें "व्हूश" जैसी आवाज सुनाई दी और गोली उनके कान के बिल्कुल पास से गुजर गई. वे बाल-बाल बच गए. अगर निशाना थोड़ा सा भी सही होता, तो बड़ा हादसा हो जाता.
यह भी पढ़ें: ‘उसके बाद फिल्में साइन नहीं की…’, विनोद खन्ना ने अमिताभ बच्चन की वजह से लिया था सन्यास?
धर्मेंद्र ने मांगी माफी
इस घटना के होते ही सेट पर अफरा-तफरी मच गई. कैमरामैन ने कैमरा फेंककर बहुत नाराज हुए. उन्होंने इस हरकत से शूटिंग रोक दी. ऐसा रिस्क लेना नहीं लेना है. तभी डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने इस स्थिति को बड़ी सूझ-बूझ के साथ शांत किया. बाद में धर्मेंद ने भी अमिताभ बच्चन और कैमरामैन से माफी मांगी और आगे की शूटिंग पूरी की गई.
कौन बनेगा करोड़पति में बताया ये किस्सा
अमिताभ बच्चन का शो, कौन बनेगा करोड़ापति में शोले के इस अनसुने किस्से के बारे में शेयर किया था. उन्होंने कहा कि "मैं बच गया". शोले की शूटिंग में कई रोचक और डरावने किस्से हैं, लेकिन यह सबसे खतरनाक था.
यह भी पढ़ें: ‘लड़कियों के दुपट्टे खींचता है…’, खलनायक का रोल करने पर भड़क गए थे इस एक्टर के माता-पिता