---विज्ञापन---

Shoaib Malik और Sana Javed का कब से चल रहा अफेयर? एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड से भी निकला कनेक्शन

Shoaib Malik Sana Javed: सानिया मिर्जा के एक्स पति की लाइफ में उनकी वाइफ सना की एंट्री कब हुई इसे लेकर अहम खबर सामने आ रही है। शोएब का सना के एक्स हसबैंड से भी एक कनेक्शन सामने आया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 21, 2024 18:19
Share :
Shoaib Malik Sana Javed
एक्ट्रेस सना जावेद के एक्स पति से शोएब मलिक का कनेक्शन

Shoaib Malik Sana Javed: बीते काफी दिनों से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के सेपरेशन की रूमर्स शोर मचा रही थीं। वहीं, शोएब मलिक ने कल सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने बीते दिन एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) के साथ अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर अपनी शादी पब्लिक कर दी थी। जिसके बाद सानिया मिर्जा का भी इस पर बयान सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक नहीं लिया बल्कि उन्होंने खुला की है। लेकिन क्या आप जानते हैं शोएब मलिक और सना जावेद का अफेयर कब से चल रहा है?

यह भी पढ़ें: दुनिया को अलविदा कह गई मशहूर सिंगर, सूनी हुई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

---विज्ञापन---

सना के एक्स पति से शोएब का कनेक्शन!

बता दें, सना जावेद पहले उमैर जायसवाल (Umair Jaswal) संग निकाह में थीं। साल 2020 से 2023 तक इनका रिश्ता चला। वहीं, सोशल मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जब सना और उमैर रिश्ते में थे तब भी शोएब मलिक उनसे जुड़े हुए थे। इतना ही नहीं एक बार सना जावेद को बर्थडे विश करने के लिए शोएब ने एक पोस्ट भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने उस दौरान सना जावेद के पति उमैर जायसवाल को भी इस पोस्ट में टैग किया था। इसके अलावा वो सना को कई बार आरोपों से बचाते हुए भी नज़र आए।

पहले भी सना की साइड लेते दिखे शोएब

दरअसल, सना जावेद का बचाव करने के लिए कई बार क्रिकेटर शोएब मलिक बीच में कूदे हैं। जब भी किसी सेलिब्रिटी ने सना के बिहेवियर को लेकर कोई टिप्पणी की है तो शोएब उनके सपोर्ट में उतरे हैं। कई मेकअप आर्टिस्ट्स ने सना के बर्ताव पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी दी हैं। एक बार तो मशहूर मॉडल मनल सलीम (Manal Saleem) ने भी सना जावेद के बर्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो अनप्रोफेशनल हैं। एक बार सना ने मनल को दो टके की मॉडल तक कह दिया था। इसके अलावा भी कई पाकिस्तानी कलाकार सना जावेद के बर्ताव पर खुलासे कर चुके हैं।

शोएब ने किया सना का सपोर्ट

हालांकि, शोएब मलिक का कहना था कि उन्होंने सना को हमेशा अपने स्टाफ के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए ही देखा है। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों की पर्सनल डिटेल्स पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। इस वक्त शोएब मलिक, उनकी एक्स और करंट वाइफ चर्चाओं में बने हुए हैं। फैंस उनकी पर्सनल लाइफ में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सभी को जानना है कि आखिर शोएब और सानिया का रिश्ता कैसे टूटा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 21, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें