TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

जब इत्र की महक ने मिलाए Shilpa और Raj के दिल, 14 साल से एक दूसरे की ‘धड़कन’ बने हुए हैं कपल

Shilpa Shetty Raj Kundra Marriage Anniversary: आज बॉलीवुड के जाने-माने कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपनी 14वीं मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। हालांकि, ये शिल्पा की पहली और राज की दूसरी शादी है।

Shilpa Shetty Raj Kundra Marriage Anniversary (Photo Credit - Social Media)
Shilpa Shetty Raj Kundra Marriage Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की शादी को 14 साल हो चुके हैं। आज दोनों अपनी 14वीं मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। दोनों ने 22 नवंबर, 2009 में शादी की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो, जब शिल्पा अपने दर्दनाक ब्रेकअप का दर्द झेल रही थीं उस वक्त उनकी मुलाकात राज से हुई थी। उस समय राज एक परफ्यूम के प्रमोशन में शिल्पा की मदद कर रहे थे, जिसके बाद दोनों का नाम साथ में जुड़ने लगा। हालांकि, उस दौरान एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था। राज के साथ शिल्पा की ये पहली शादी थी, लेकिन राज की दूसरी शादी थी। दोनों की शादी (Shilpa Shetty Raj Kundra Marriage Anniversary) को 14 साल हो चुके हैं और दोनों के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटे का नाम वियान राज कुंद्रा (Viaan Kundra) और बेटी का समिशा कुंद्रा (Samisha Kundra) है।

महंगे तोहफों से Shilpa को रिझाया करते थे Raj 

बताया जाता है कि राज, शिल्पा को रिझाने के लिए कई महंगे तोहफे दिया करते थे। जैसे लैविश बंगले, फ्लैट से लेकर लग्जरी कारें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शिल्पा और राज की मुलाकात हुई थी तब एक्ट्रेस का बॉलीवुड में करियर कुछ खास नहीं चल रहा था। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और बात आगे बढ़ने लगी। फराह खान के शो ‘बैकबेंचर’ में शिल्पा ने अपनी शादी से जुड़े कई राज खोले थे। इस दौरान वहां अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी मौजूद थे। फराह ने अपने शो के दौरान राज से शिल्पा की शादी की वजह पूछी थी। यह भी पढ़ें: ‘घटिया आदमी…’ Angelina Jolie के गोद लिए बेटे Pax ने पिता Brad Pitt के लिए कही ऐसी बात

क्यों की थी Shilpa ने Raj से शादी?

फराह ने शिल्पा से पूछा था, 'शिल्पा क्या राज ने सीटी बजाई थी? पंख फैलाए थे क्या? ऐसा क्या किया था जो आपने शादी के लिए हां कह दिया'। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया था, 'जब मेरी मुलाकात राज से हुई थी तब उनके बारे में मैंने अपने एक दोस्त से पूछा था, जिससे मुझे ये पता चला कि वो पहले से शादीशुदा हैं। मेरे दोस्त की यह बात सुनने के बाद मेरा दिल टूट गया था, लेकिन उस समय मुझे यह नहीं पता था कि उनका तलाक होने वाला है'। वहीं, अपने एक इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के बारे में बात करते हुए कहा था, 'जिस समय मैंने पहली बार शिल्पा को देखा था उसी वक्त मैं समझ गया था कि मैं इन्हें अपनी लाइफ पार्टनर बनाकर खुश रहूंगा'। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय डेट करने के बाद साल 2009 में शादी कर ली, जिसके बाद से लेकर दोनों अब तक साथ हैं और खुश हैं। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.