---विज्ञापन---

Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, मंच से बोलीं ‘तू मेरा है और..’

Shehnaaz Gill Video: एक्ट्रेस शहनाज गिल के फैंस आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं। शहनाज और सिद्धार्थ (Shehnaaz Siddharth) की जोड़ी जिसे फैंस ने सिडनाज नाम दिया था आज भी सबकी पसंदीदा है। सिद्धार्थ के जाने के बाद अब भले ही ये दोनों साथ-साथ नहीं दिखते, मगर शहनाज के जहन में वो […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 20, 2022 11:37
Share :
Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, मंच से बोलीं 'तू मेरा है और..'
Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, मंच से बोलीं 'तू मेरा है और..'

Shehnaaz Gill Video: एक्ट्रेस शहनाज गिल के फैंस आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं। शहनाज और सिद्धार्थ (Shehnaaz Siddharth) की जोड़ी जिसे फैंस ने सिडनाज नाम दिया था आज भी सबकी पसंदीदा है। सिद्धार्थ के जाने के बाद अब भले ही ये दोनों साथ-साथ नहीं दिखते, मगर शहनाज के जहन में वो आज भी हैं। इसी का सुबूत है एक्ट्रेस का लेटेस्ट (Shehnaaz Gill latest Video) वीडियो।

दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल को कार्यक्रम में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को शहनाज ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को समर्पित किया। इतना ही नहीं सना ने मंच से सिद्धार्थ को याद करते हुए ये भी कहा कि ये सिद्धार्थ ही थे जिनकी वजह से वो आज यहां तक पहुंची हैं।

---विज्ञापन---

पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो जारी किया, जिसमें शहनाज़ (Shehnaaz dedicates her award to siddharth shukla) को अवॉर्ड रिसीव करते हुए देखा जा सकता है। क्लिप में वो सबसे पहले कहती हैं कि पुरस्कार उनका है क्योंकि ये उनकी कड़ी मेहनत की वजह से मिला है। फिर वो इसे सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट करती हैं।

शहनाज ने मंच से किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद

दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट ते दौरान, शहनाज़ कहती हैं, “मैं इसे अपने परिवार, अपने दोस्तों और मेरी टीम को बिलकुल भी नहीं समर्पित करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है।’ इसके बाद वो अवॉर्ड को देखते हुए कहती हैं ”तू मेरा है और मेरा ही रहेगा, ठीक है?”

---विज्ञापन---

इसके बाद शहनाज ने कहा, “एक चीज और। मैं एक बंदे को धन्यवाद बोलना चाहती हूं। धन्यवाद मेरे जीवन में आने के लिए। इतना मेरे पे इंवेस्ट करने के लिए की आज मैं यहां पे पहुंची हूं..सिद्धार्थ शुक्ला यह आपके लिए है।” वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा एक यूजर ने लिखा, “कितनी प्यारी … इतनी मजबूत लड़की। सिड को आप पर बहुत गर्व होगा।” दूसरे ने लिखा, “मैं अपने आँसुओं को नियंत्रित नहीं कर सकता, शहनाज़ पर गर्व है।” एक अन्य ने लिखा “बहादुर लड़की … शहनाज़ चलते रहो। वह वहाँ से तुम्हारे लिए जयकार कर रहा है।”

सिद्धार्थ और शहनाज़, बिग बॉस 13 के घर में एक-दूसरे से मिले और एक दूजे के करीब आ गए। उन्होंने कभी भी आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था। सिद्धार्थ ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 जीता। 2 सितंबर, 2021 को कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया।

वर्क फ्रंट

शहनाज इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू के लिए ‘किसी का भाई किसी की जान’ में बिजी हैं। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती और पूजा हेगड़े भी हैं।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 20, 2022 11:37 AM
संबंधित खबरें