TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Shefali Jariwala की अस्थियां सीने से लगाए दिखे पति Parag Tyagi, दर्द से नहीं रुके आंसू

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की अस्थियों का आज विसर्जन कर दिया गया है। शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी रोते हुए शेफाली जरीवाला की अस्थियां लेकर गए और परिवार के साथ समुन्द्र में उसे विसर्जित कर दिया।

शेफाली जरीवाला का हुआ अस्थि विसर्जन। (Photo Credit- Instagram)
Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को अंतिम संस्कार हुआ है। इस दौरान शेफाली जरीवाला के माता-पिता और पति पराग त्यागी का रो-रोकर बुरा हाल था। शेफाली जरीवाला को अर्थी पर देखकर उनके पति बिखर गए थे। वो अर्थी पर लेटी अपनी पत्नी को देखकर टूट गए थे। शेफाली जरीवाला के पार्थिव शरीर के पास बैठकर वो उन्हें चूमते हुए नजर आए थे। अब पराग त्यागी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पत्नी को खोने के बाद उनकी क्या हालत हो गई है? वो देखा जा सकता है।

शेफाली जरीवाला की अस्थियां पकड़ फूट-फूटकर रोए पति

लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला की अस्थियां थामे हुए नजर आ रहे हैं। सफेद स्ट्रिप वाली शर्ट और ब्लू जीन्स के साथ चप्पल पहने हुए एक्टर हाथ में शेफाली जरीवाला की अस्थियां पकड़े हुए हैं। उनके हाथ में एक कलश दिख रहा है और उसे सफेद कपड़ें में लपेटा गया है। इसी कलश में शेफाली जरीवाला की अस्थियां हैं। इसे थामे हुए पराग त्यागी बिलख-बिलखकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर इस कलश को सीने से लगाए हुए चल रहे हैं। इस दौरान उनके आंसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा।

परिवार ने समुन्द्र में विसर्जित की शेफाली जरीवाला की अस्थियां

एक्टर को उनके परिवार वाले संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पराग परिवार के साथ मिलकर मुंबई के समुन्द्र में शेफाली जरीवाला की अस्थियां बहा रहे हैं। ये देखकर फैंस भी हैरान हैं कि शेफाली जरीवाला की अस्थियां को समुन्द्र में विसर्जित किया जा रहा है। पूरा परिवार इस मुश्किल वक्त में एक-दूसरे की ढाल बनकर खड़ा है। सभी टूटे हुए हैं और एक-दूसरे को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ पराग के आंसू नहीं रुक रहे, दूसरी तरफ शेफाली की मां अपनी बेटी के जाने का गम सह नहीं पा रहीं। यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala पर था भूत का साया? निधन से पहले सुनाई थी पार्टी की डरावनी कहानी

शेफाली जरीवाला के पति का हुआ बुरा हाल

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके परिवार का हाल देखकर सभी का दिल टूट गया है। पराग अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे। दोनों का प्यार एक-दूसरे की ताकत था। हर अच्छे-बुरे वक्त में इन्होंने साथ निभाया था, लेकिन अब शेफाली जरीवाला बीच रास्ते में उनका साथ छोड़कर चली गई हैं और इससे पराग त्यागी टूट गए हैं। उनकी बुरी हालत देखकर फैंस भी भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें इस कठिन समय में शक्ति मिले।


Topics:

---विज्ञापन---