TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Shefali Jariwala के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं आए एक्स हसबैंड? सफाई देते हुए बोले Harmeet Singh- ‘मेरे लिए दर्दनाक…’

Shefali Jariwala Passed Away: शेफाली जरीवाला का बीते दिन अंतिम संस्कार हुआ है। इस दौरान उनके पति पराग त्यागी बिलख-बिलखर रोते हुए नजर आए। वहीं, शेफाली के एक्स हसबैंड अंतिम संस्कार में शामिल ही नहीं हुए। इसके पीछे क्या वजह थी? चलिए जानते हैं।

शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड ने अंतिम संस्कार में ना आने का सच रिवील किया है। (Photo Credit- Social Media)
Shefali Jariwala Passed Away: 'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला के निधन से एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री सदमे में है। महज 42 साल की शेफाली जरीवाला के जब निधन की खबर सामने आई, तो किसी के लिए भी इस पर यकीन कर पाना मुश्किल था। एक ऐसी एक्ट्रेस जो अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखती थी, उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आ सकता है ये वाकई शॉकिंग था। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही शेफाली जरीवाला दम तोड़ चुकी थीं। शेफाली के इस दुनिया से जाने के बाद उनके दोस्त, परिवार और फैंस की आंखों में आंसू हैं।

शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार से क्यों गायब थे एक्स हसबैंड?

दूसरी तरफ लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि इतना सब कुछ हो गया और शेफाली जरीवाला इस दुनिया से चली गईं, फिर भी उनके एक्स हसबैंड अंतिम संस्कार में क्यों नहीं आए? आपको बता दें, शेफाली जरीवाला ने 2 शादियां की थीं। पराग त्यागी से पहले वो सिंगर हरमीत सिंह संग सात फेरे ले चुकी थीं। हालांकि, शेफाली जरीवाला और हरमीत सिंह की शादी 5 साल में ही टूट गई थी। कहा जाता है कि शेफाली जरीवाला ने अपने एक्स हसबैंड पर फिजिकल और मेन्टल एब्यूज करने के आरोप लगाए थे।

शेफाली जरीवाला के निधन से टूट गए एक्स हसबैंड हरमीत सिंह

हालांकि, तलाक के बाद शेफाली जरीवाला का अपने एक्स हसबैंड के साथ रिश्ता सुधर गया था। फिर भी वो शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में दिखाई नहीं दिए। अब इसका कारण हरमीत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर रिवील किया है। शेफाली जरीवाला के निधन के बाद शोक जताते हुए उनके एक्स हसबैंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मेरी जिंदगी के सबसे शॉकिंग मोमेंट्स में से एक है। शेफाली की अचानक और असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया हूं और विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। हमने लम्बे समय पहले साथ में कुछ खूबसूरत साल बिताए थे- वो यादें मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।' यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala को विनय सप्रू-राधिका ने ऐसे दिया था पहला ब्रेक, बोले- वो कॉलेज से लौटकर…

शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल न होने पर खुलासा

शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड ने आगे लिखा, 'शेफाली के पेरेंट्स सतीश जी और सुनीता जी, उनके पति पराग और बहन शिवानी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। अभी मैं यहां से दूर यूरोप में हूं, ये मेरे लिए दर्दनाक है कि मैं अंतिम संस्कार में नहीं आ पाऊंगा। बहुत जल्दी चली गई। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस मुश्किल समय में शक्ति दें। जय श्री कृष्णा।' शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड ने अपने इस पोस्ट से साफ कर दिया है कि वो अंतिम संस्कार में आना चाहते थे, लेकिन विदेश में होने के कारण वो यहां नहीं आ सके।


Topics:

---विज्ञापन---