बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का पिछले साल (2025) 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत से उनकी फैमिली ही नहीं बल्कि उनके फैंस को काफी तगड़ा झटका लगता था. पहले तो उनके फैंस को भरोसा नहीं हो रहा था कि शेफाली जरीवाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल आज भी लोग यकीन करने में संकोच करते हैं कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रही है. बता दें कि उनके पत्ती अभी भी पत्नी की मौत के दर्द से बाहर नहीं निकल पाए हैं. दिवंगत के पति पराग त्यागी ने पत्नी की याद में एक पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल चैनल शुरू किया है.
यह भी पढ़ें: 13 साल बड़े एक्टर को डेट कर चुकी हैं TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस, जानिए कौन हैं वो?
---विज्ञापन---
क्या शेफाली पर ब्लैक मैजिक किया गया था?
आपको बता दें कि पराग त्यागी अपनी पत्नी के सपने को पूरा करना चाहते हैं. मानों उन्होंने अपनी जिंदगी को शेफाली की यादों को समर्पित कर दिया है. दरअसल पराग त्यागी ने पत्नी की मौत को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा कर दिया है. पराग का कहना है कि शेफाली पर ब्लैक मैजिक किया गया है और इस वो पूरी तरह से यकीन करते हैं. दरअसल पराग त्यागी ने यह बात पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कही है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, यहां देखें कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट
दूसरी शादी करेंगे पराग?
पॉडकास्ट में पराग ने कहा, "यार पता है. बहुत से लोग नहीं मानते हैं इन सब चीजों में लेकिन मुझे पता है मै मानता हूं कि किसी ने किया है." पराग आगे कहते है, "मैं तो बोल नहीं सकता कि किसने किया है, लेकिन किसी ने तो किया है. क्योंकि मुझे महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ हुई है." पराग अपनी पत्नी को याद करते हुए काफी इमोशनल भी हो जाती है. पारस छाबड़ा जब पराग से पूछते हैं कि क्या आप आगे चलकर शादी करोगे, तो इसपर पराग का जवाब आता है कि मैं तो इसके बारे में सोचा नहीं है क्योंकि मेरे दिल में तो वो (शोफाली) है और मैं फिजिकली उसके साथ हूं, तो उस लड़की के साथ गलत नहीं है.